Delhi: 60 से ज्यादा उम्र के लोगों को फ्री इलाज, जानें क्या है केजरीवाल की संजीवनी योजना?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2564077

Delhi: 60 से ज्यादा उम्र के लोगों को फ्री इलाज, जानें क्या है केजरीवाल की संजीवनी योजना?

Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों और दिल्ली के सीएम अरिवंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने संजीवनी योजना को लॉन्च किया है जो अगले साल से लागू होने वाली है.

Delhi: 60 से ज्यादा उम्र के लोगों को फ्री इलाज, जानें क्या है केजरीवाल की संजीवनी योजना?

Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली में सीनियर सिटिजन्स को मुफ्त इलाज देने के लिए 'संजीवनी' योजना का ऐलान किया है. केजरीवाल के मुताबिक, अगले साल दिल्ली में आप पार्टी की सत्ता में वापसी के बाद 'संजीवनी' योजना शुरू की जाएगी.

आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान

नई योजना के तहत, दिल्ली के सीनियर नागरिक देश की राजधानी की किसी भी निजी या सरकारी अस्पताल से फ्री हेल्थ सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. 'संजीवनी' योजना 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों पर लागू होगी और इसमें आय के आधार पर कोई रोक लागू नहीं होगी.

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता करेंगे रजिस्ट्रेशन

इस स्कीम की शुरुआत के मौके पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप कार्यकर्ता दो-तीन दिन में लोगों के घर-घर पहुंचकर योजना के लिए सीनियर नागरिकों का रजिस्ट्रेशन करेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

अरविंद केजरीवाल ने कहा,"आज मैं दिल्ली के लोगों के लिए 'संजीवनी योजना' का ऐलान करने जा रहा हूं. इसके तहत 60 साल से अधिक कम उम्र के सभी लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मिलेगी. हम चुनाव के बाद इस योजना को पेश करेंगे और पारित करेंगे. चाहे वे (वरिष्ठ नागरिक) सरकारी अस्पताल में इलाज कराना चाहें या निजी अस्पताल में, पूरा इलाज मुफ्त होगा."

नहीं होगी कोई लिमिट?

उन्होंने आगे कहा,"इसमें बीपीएल, एपीएल, टीपीएल या आरपीएल जैसी कोई बात नहीं होगी. कोई ऊपरी सीमा नहीं होगी. दिल्ली सरकार पूरे इलाज का खर्च उठाएगी. दो से तीन दिन में रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. लेकिन, रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप के स्वयंसेवक रजिस्ट्रेशन के लिए आपके घर आएंगे और आपको हेल्थ कार्ड देंगे."

'संजीवनी' योजना ऐसे समय में आई है जब कुछ दिन पहले केजरीवाल ने शहर की महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की थी और चुनाव के बाद इसे बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का वादा किया था.

Trending news