Samsung ने लॉन्च किए Galaxy A54 5G, A34 5G स्मार्टफोन, वीडियो शूट के लिए है खास
Advertisement

Samsung ने लॉन्च किए Galaxy A54 5G, A34 5G स्मार्टफोन, वीडियो शूट के लिए है खास

Samsung Galaxy A54 5G, Galaxy A34 5G Launch सैमसंग ने Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G लांच कर दिया है. यह दोनों डिवाइस 28 मार्च को खरीनदने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मौजूद होंगी.

Samsung ने लॉन्च किए Galaxy A54 5G, A34 5G स्मार्टफोन, वीडियो शूट के लिए है खास

Samsung Galaxy A54 5G, Galaxy A34 5G Lounch: सैमसंग ने गुरुवार को Galaxi A सीरीज में अपने दो नए स्मार्टफोन Galaxi A54 5G और Galaxi A34 5G को भारत में नाइटोग्राफी फीचर के साथ लॉन्च किया. 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध, Galaxi A54 5G तीन रंग विकल्पों- लाइम, ग्रेफाइट और वायलेट में आता है, जबकि Galaxi A34 5G लाइम, ग्रेफाइट और सिल्वर रंग विकल्पों में 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. ये दोनों फोन 28 मार्च से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए मौजूद होगा.

क्या बोला सैमसंग?

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस के वरिष्ठ निदेशक आदित्य बब्बर ने एक बयान में कहा, "ये डिवाइस हमारे सिग्नेचर गैलेक्सी डिजाइन और नाइटोग्राफी जैसी प्रमुख विशेषताओं के साथ एक प्रीमियम तजुर्बा देते हैं, जो यूजर्स को कम रोशनी की स्थिति में तेज इमेज और वीडियो शूट करने में मदद करते हैं."

यह भी पढ़ें: एलन मस्क हर इंटरव्यू में पूछते हैं यह सवाल; खुलकर सामने आ जाती है कैंडिडेट की असलियत

पानी में नहीं होगा खराब

दोनों डिवाइस IP67 रेटिंग के साथ स्पिल और स्प्लैश रेसिस्टेंस प्रदान करते हैं. इसका मतलब यह है कि वे 30 मिनट तक 1 मीटर गहरे पानी में रह सकते हैं. इन दोनों उपकरणों पर डिस्प्ले कॉनिर्ंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है, जो बेहतर स्क्रैच और ड्रॉप प्रोटेक्शन प्रदान करता है. कंपनी के मुताबिक Galaxi A54 5G के बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है.

बेहतरीन है कैमरा

इसके अलावा, Galaxi A54 5G में 12एमपी अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 50MP OIS प्राइमरी लेंस है, जबकि ए34 में 48 एमपी OIS प्राइमरी लेंस और 8AMP अल्ट्रा-वाइड लेंस है, साथ ही दोनों डिवाइस 5AMP मैक्रो लेंस से लैस हैं.

दोनों डिवाइस 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट से लैस हैं, जो तेज गति में भी सहज दृश्य-से-दृश्य संक्रमण की अनुमति देता है, साथ ही वे 5000 एमएएच बैटरी द्वारा संचालित होते हैं.

Zee Salaam Live TV:

Trending news