BPSC exam controversy: पटना के मशहूर टीचर गुरु रहमान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बीपीएससी एग्जाम पेपर लीक मामले में पटना पुलिस ने आज उन्हें नोटिस भेजा है और थाने में आकर बीपीएससी एग्जाम पेपर लीक से जुड़े मामले में सबूत पेश करने को कहा है.
Trending Photos
BPSC exam controversy: पटना पुलिस ने मशहूर कोचिंग संचालक 'गुरु रहमान' को नोटिस भेजा है. पुलिस ने उन्हें थाने में आकर बीपीएससी एग्जाम पेपर लीक से जुड़े मामले में सबूत पेश करने को कहा है. दरअसल, गुरु रहमान को आज गर्दनीबाग थाना में बुलाया गया है और कहा गया है कि अगर उनके पास पेपर लीक होने के कोई सबूत हैं, तो उन्हें वह सबूत लेकर आना होगा. अगर वे नहीं आते हैं या उनके पास पेपर लीक मामले में कोई सबूत नहीं होता है, तो यह माना जाएगा कि वे सरकार और BPSC की इमेज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
'गुरु रहमान' ने की थी ये मांग
नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर गुरु रहमान नहीं आते या उनके पास पेपर लीक से जुड़ा कोई सबूत नहीं होता, तो उनके खिलाफ बिहार में नेशनल सिक्योरिटी के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है. बता दें कि 26 दिसंबर को बड़ी तादाद में कैंडिडेट्स पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे थे.
इसी बीच, स्टूडेंट्स के प्रदर्शन में साथ देने चर्चित टीचर गुरु रहमान भी पहुंचे. गुरु रहमान ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ाया था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्चा के दौरान कहा था कि पुनर्परीक्षा के अलावा कोई दूसरी मांग नहीं है. अब सब स्टूडेंट और शिक्षक एक हो गए हैं. गुरु रहमान ने तब पुलिस लाठीचार्ज की निंदा की थी और कहा था कि पुलिस ने जिस तरीके से लड़कियों के सात बदसलूकी की है, वह गलत है और उसकी जांच होनी चाहिए.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि 13 दिसंबर को आयोजित कंबाइंड कॉम्पिटिटिव परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन एग्जाम सेंटर पर क्वेशचन पेपर लीक होने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए एग्जाम का बहिष्कार भी किया था. इसके बाद आयोग ने बापू भवन एग्जाम कैंपस में फिर से परीक्षा आयोजित करने का हुक्म दिया. दूसरी तरफ, स्टूडेंट पूरी परीक्षा को कैंसिल करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठ गए थे.