Apple iPhone 14 Series Launch: IPhone यूज़ करने का सपना आपका अब पूरा हा सकता है क्योंकि आज Iphone 14 लॉन्च होने जा रहा है. ऐसे में अब आपको पुरानी सीरीज़ के iPhone में 30 हज़ार तक की छूट मिल रही है. ये आपके बजट के अंदर ही है जानें iPhone-13, iPhone-12 और iPhone-11 के अब के प्राइज़.
Trending Photos
Apple iPhone 14 Series Launch: iPhone इस्तेमाल करना लगभग हर किसी का सपना होता है. लेकिन इसके इतने महंगे दामों के चलते हम अपने सपनों के साथ समझौता कर लेते हैं. ऐसे में कुछ लोग थोड़ा इंतज़ार भी करते हैं. जब iPhone की नई सीरीज़ लॉन्च होती है तो पुरानी सीरीज़ के दाम गिर जाते हैं. आज यानी 7 सितंबर को iPhone 14 लॉन्च होने जा रहा है. ऐसे मे अब iPhone की पुरानी सीरीज़ iPhone 11,12 और 13 के दाम कम हो जाएंगे.
iPhone 13 की सीरीज़ आपको 14,900 रुपए सस्ता मिलेगा. इसे पिछले साल 14 सितंबर के दिन लॉन्च किया गया था. इसका लॉन्च प्राइस 79,900 रुपए था और अभी का प्राइस इसका 65,000 है. iPhones के कैमरे ही यूज़र्स को लुभाता है तो ऐसे में iPhone 13 की सीरीज़ के कैमरे की बात की जाए तो इसमें सेंसर शिफ्ट ois फीचर के साथ नए डुअल कैमरा सिस्टम है. 12 MP वाइड कैमरा, जो वाइड 12 की तुलना में 47% तक बेहतर है. इसके अलावा इसमें सिनेमैटिक मोड है, जो डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्ड कर सकता है.
iPhone 12 की सीरीज़ आपको 13,900 रुपए सस्ता मिलेगा. इसे पिछले साल 13 अक्टूबर के दिन लॉन्च किया गया था. इसका लॉन्च प्राइस 65,900 रुपए था और अभी का प्राइस इसका 52,000 है. iPhone 12 की सीरीज़ के कैमरा में 12 MP के डुअल-रियर कैमरा सिस्टम है साथ ही इसमें आपको स्मार्ट HDR3 कैमरा फीचर मिलेगा और सेल्फी के लिए 12 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
iPhone 11 की सीरीज़ आपको 29,900 रुपए सस्ता मिलेगा. इसे पिछले साल 10 सितंबर के दिन लॉन्च किया गया था. इसका लॉन्च प्राइस 69,900 रुपए था और अभी का प्राइस इसका 40,000 है. iPhone 11 की सीरीज़ के कैमरा में 12 MP डुअल रियर है. इसमें एडवांस रेड आई करेक्शन भी है.
उम्मीद है कि इससे बेहतर समझ पाएंगे की आपको पुराने सीरीज़ के iPhone कितनी सस्ता मिल सकता है और अगर आप अपना पुराना iPhone बेचना चाह रहे है तो इस आर्टिकल से आप कीमतों का अनुमान लगा सकते है. ख्याल रहें कि यह कीमत भोपाल मार्केट के हिसाब से दी गई है. ऑनलाइन ऑफर, क्रेडिट और डेबिट कार्ड कैशबैक से इसकी कीमत और भी कम हो सकती है.
इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.