Dharmendra Birthday: अपने जमाने के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र का कल जन्मदिन है. कल वह 89 साल के हो जाएंगे. इस मौके पर हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे ड्रीम गर्ल से शादी करने के लिए धर्मेंद्र इतने पागल हो गए थे कि उन्होंने अपना धर्म बदलकर इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था.
Trending Photos
Dharmendra Birthday Special: फिल्म शोले में वीरू और वसंती की जोड़ी को करोड़ों लोगों ने पसंद किया और आज भी उस फिल्म को इन दोनों की जोड़ी की वजह से काफी सराहा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिदंगी में भी अपना वीरू (धर्मेंद्र) वसंती (हेमा मालिनी) के पीछे इस कदर पागल था कि शादीशुदा होते हुए भी वसंती से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने अपना धर्म बदलकर इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था.
क्या कहता है हिंदी मैरिज एक्ट
भारत में हिंदी मैरिज एक्ट के मुताबिक एक शादी के रहते कोई भी शख्स दूसरी शादी नहीं कर सकता है. इसलिए धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म को अपनाया और फिर अपनी ड्रीम गर्ल से शादी कर ली. इसके लिए धर्मेंद्र ने अपना नाम बदलकर दिलावर खान रख लिया था.
सन्नी देओल की मां हैं प्रकाश कौर
धर्मेंद्र के माता-पिता ने उनकी पहली शादी प्रकाश कौर नाम की महिला से करवाई थी, जो एक गांव की साधारण लड़की थी. प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के चार बच्चे हुए. (एक्टर सन्नी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता) भरा-पूरा परिवार होने के बावजूद धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से बेइंतेहा मोहब्बत हो गई और वह हेमा से शादी करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो गए. हेमा भी धर्मेंद्र से प्यार करती थी, लेकिन उन्हें पता था कि धर्मेंद्र शादीशुदा हैं.
प्रकाश कौर ने नहीं दिया तलाक
काफी वक्त के बाद हेमा मालिनी भी इस शादी की लिए मान गईं, लेकिन प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र को तलाक देने से मना कर दिया. ऐसे में अब धर्मेंद्र के लिए परेशानी खड़ी हो गई, क्योंकि हिंदू मैरिज एक्ट के मुताबिक धर्मेंद्र दूसरी शादी नहीं कर सकते थे. ऐसे में धर्मेंद्र ने एक ऐसा कदम उठाया, जिसे किसी ने सोचा भी नहीं था. धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए अपना धर्म बदल लिया और मुसलमान बन गए.
धर्मेंद्र बना दिलावर
इस्लाम धर्म कबूल करने के बाद धर्मेंद्र ने अपना नाम दिलावर खान रख लिया और अपनी होने वाली पत्नी हेमा मालिनी का नाम आयशा बी रखा. इसके बाद दोनों ने साल 1980 में निकाह कर लिया. शादी के बाद धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से दो बच्चे हुए, अहाना और ईशा देओल.
जन्म स्थान
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसरली गांव में हुआ था. वह शुरू से एक्टिंग करना चाहते थे. लेकिन घरवालों ने उनकी शादी जबरदस्ती प्रकाश कौर नाम की महिला से करवा दी. शादी के बाद धर्मेंद्र घरवालों से लड़कर अपने सपनों को पूरा करने मुम्बई पहुंच गए, जहां उनकी मुलाकात ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से हुई, और फिर शुरू हुई वीरू और वसंती की प्रेम कहानी.
88 साल की उम्र में लिपलॉक
धर्मेंद्र 88 साल की उम्र में भी फिल्मों और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. धर्मेंद्र की इसी साल शाहिद कपूर के साथ 'तेरी बातों में उलझा जिया' फिल्म रिलीज हुई, जिसमें धर्मेंद्र की एक्टिंग को काफी सराहा गया. इसके अलावा पिछले साल 'रॉकी-रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र का शबाना आजमी के साथ लिपलॉक काफी सुर्खियों में बना रहा.