'महाभारत’और 'हेरा फेरी' फिल्म के मशहूर निर्माता अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला का निधन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1314306

'महाभारत’और 'हेरा फेरी' फिल्म के मशहूर निर्माता अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला का निधन

फिरोज नाडियाडवाला के पिता और साजिद नाडियाडवाला के चाचा मशहूर फिल्म निर्माता अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला (Abdul Gaffar Nadiadwala) ने अपने फिल्मी करिअर में 50 से अधिक फिल्में बनाई हैं, जिनमें कई हिट फिल्में भी शामिल हैं.

Abdul Gaffar Nadiadwala

मुंबईः फिल्म प्रोड्यूसर अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला (Abdul Gaffar Nadiadwala) का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार की सुबह मौत (Passed Away) हो गई. वह 91 साल के थे. उनके बेटे फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने अपने पिता की मौत की खबर दी है. अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला (Abdul Gaffar Nadiadwala) की मौत ब्रीच कैंडी अस्पताल में देर रात 1ः40 बजे हुई. फिरोज नाडियाडवाला ने बताया कि मेरे पिता अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला (Abdul Gaffar Nadiadwala) का दिल का दौरा पड़ने से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 22 अगस्त, 2022 को रात 1ः40 बजे मौत हो गई. वह 91 साल के थे.’’ 

फिल्म उद्योग में वह गफ्फारभाई के रूप में मशहूर थे. उनके तीन बेटे, फिरोज, हाफिज और मुश्ताक नाडियाडवाला है. प्रसिद्ध फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला उनका भतीजा है. गफ्फारभाई का जनाजे की नमाज शाम 4 बजे विले पार्ले स्थित इरला मस्जिद कब्रिस्तान पढ़ी गई और वहीं उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया.

50 से ज्यादा हिन्दी फिल्मों का निर्माण किया 
अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला ने 1965 में बनी फिल्म ‘महाभारत’ से लेकर 2000 के दशक में बनी कॉमेडी फिल्मों ‘हेरा फेरी’ और ‘वेलकम’ तक 50 से ज्यादा हिन्दी फिल्मों का निर्माण किया है. उन्होंने अपनी ‘फिल्म प्रोडक्शन और मीडिया एंटरटेनमेंट’ कंपनी 1953 में शुरू की थी. गफ्फारभाई पांच दशक से ज्यादा के अपने फिल्म निर्माण करियर में  ’आ गले लग जा’, ’लहू के दो रंग’, ’शंकर शंभू’, ’झूठा सच’, ’सोने पर सुहागा’, ’वतन के रखवाले’ जैसी कई यादगार फिल्में बनाईं. बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन सहित कई फिल्मी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है.

ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in 

Trending news