अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नकारे जाने के बाद 'दी कश्मीर फाइल्स' को मिला सबसे बड़ा देशी अवार्ड
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नकारे जाने के बाद 'दी कश्मीर फाइल्स' को मिला सबसे बड़ा देशी अवार्ड

Dadasaheb Phalke International film festival awards 2023: दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह पुरस्कार- 2023 में विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित और विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड दिया गया है. वहीं अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणवीर कपूर को सर्वश्रेष्ट अभिनेता और अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया है. 

 अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नकारे जाने के बाद  'दी कश्मीर फाइल्स' को मिला सबसे बड़ा देशी अवार्ड

मुंबईः दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2023 की घोषणा हो चुकी है. इस बार संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी’ में मशहूर चरित्र गंगूबाई की भूमिका निभाने के लिए अभिनेत्री आलिया भट ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड जीता है, जबकि आलिया के पति और अभिनेता रणबीर कपूर को 'ब्रह्मास्त्र’ में उनके शानदार अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है. वहीं, अभिनेता वरुण धवन ने 'भेड़िया’ फिल्म के लिए क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है. वहीं यहां एक दिलचस्प बात यह भी है कि कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नकारे जाने के बाद विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित और विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड दिया गया है. इस फिल्म के लिए अभिनेता अनुपम खेर को मोस्ट वर्सटाइल एक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है. 

बेटा और बहू दोनों को बेस्ट एक्टर का अवार्ड 
खास बात यह है कि दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी और बीते जमाने की अभिनेत्री नीतू कपूर के लिए यह काफी खास लम्हा है, क्योंकि उनके घर दो-दो अवार्ड आए हैं. नीतू ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में इस अवार्ड समारोह के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. वहीं, उनकी बहू आलिया भट ने भी अपनी ट्रॉफी के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है. वरुण धवन ने भी रात से झलकियां और अपनी कहानी पर पुरस्कार पोस्ट किया है।

मैं सपने देखना और कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगाः खेर 
अनुपम खेर ने एक लंबा नोट पोस्ट करते हुए लिखा है. उन्होंने कहा, ’’अवार्ड से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद. मैं यह अवार्ड अपने दर्शकों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने पिछले 38 सालों से मुझे प्यार किया है.“ मैं सपने देखना और कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा.’’
सोमवार की देर रात मुंबई के एक होटल में आयोजित इस समारोह में वरुण धवन, रोनित रॉय, श्रेयस तलपड़े, आर बाल्की, साहिल खान, नतालिया बारुलिच, जयंतीलाल गडा, सचेत, परम्परा, विवेक अग्निहोत्री, ऋषभ शेट्टी और हरिहरन शामिल जैसे कलाकार शामिल थे. 

यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट; 

सर्वश्रेष्ठ फिल्मः द कश्मीर फाइल्स
सर्वश्रेष्ठ निर्देशकः 'चुपः रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ के लिए आर बाल्की
सर्वश्रेष्ठ अभिनेताः ब्रह्मास्त्र के लिए रणबीर कपूरः भाग 1
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रीः गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट
मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टरः ऋषभ शेट्टी, कांटारा के लिए
फिल्म उद्योग में बेहतरीन योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2023ः रेखा
सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीजः 'रुद्रः द एज ऑफ डार्कनेस’ 
क्रिटिक्स बेस्ट एक्टरः वरुण धवन (भेड़िया)
फिल्म ऑफ द ईयरः 'RRR’
वर्ष की टेलीविजन श्रृंखलाः 'अनुपमा’ 
मोस्ट वर्सटाइल एक्टर ऑफ द ईयरः 'द कश्मीर फाइल्स’ के लिए अनुपम खेर
टेलीविज़न सीरीज़ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेताः 'फ़ना- इश्क में मरजावां’ के लिए ज़ैन इमाम
सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायकः 'मैय्या मैनु’ के लिए सचेत टंडन
सर्वश्रेष्ठ महिला गायिकाः 'मेरी जान’  के लिए नीति मोहन
बेस्ट सिनेमैटोग्राफरः 'विक्रम वेधा’ के लिए पीएस विनोद
संगीत उद्योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2023ः हरिहरन 

Zee Salaam

Trending news