शाहरुख ने असम के CM को किया फोन, जताई इस बात की चिंता
Advertisement

शाहरुख ने असम के CM को किया फोन, जताई इस बात की चिंता

Shah Rukh Khan Calls Assam CM: हाल ही में असम के एक सिनेमाघर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पठान फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए थे. इसके बाद असम के सीएम ने कहा है कि शाहरुख खान उनसे फोन पर बात की है.

शाहरुख ने असम के CM को किया फोन, जताई इस बात की चिंता

Shah Rukh Khan Calls Assam CM: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने रविवार को फोन पर उनसे बात करके शहर में फिल्म ‘पठान’ के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों पर चिंता जताई है. शर्मा ने शाहरुख को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार फिल्म के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बारे में पता करेगी और सुनिश्चित करेगी कि फिर से कोई ‘‘अप्रिय घटना ना हो.’’ 

CM ने कहा कौन हैं शाहरुख?

इससे एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने कहा था कि ‘‘कौन हैं शाहरुख खान? मैं उनके या उनकी फिल्म पठान के बारे में कुछ नहीं जानता.’’ मुख्यमंत्री ने फिल्म के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हिंसक प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर यह टिप्पणी की थी. शुक्रवार को गुवाहाटी के नारेंगी सिनेमाघर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धावा बोल दिया था, जहां फिल्म का प्रदर्शन होना है.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए थे और उन्हें आग के हवाले कर दिया था. शर्मा ने अपने ट्वीट में कहा है, ‘‘बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने मुझे फोन किया और आज दो बजे हमने बातचीत की. उन्होंने गुवाहाटी में अपनी फिल्म के प्रदर्शन के दौरान हुई घटना पर चिंता जतायी. मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. हम पता करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई अप्रिय घटना न हो.’’ 

यह भी पढ़ें: Malaika Arora Photos: हाइ स्लिट ड्रेस में मलाइका ने शेयर कीं हॉट तस्वीरें, टोन्ड बॉडी देख उम्र भूले यूजर

कांग्रेस ने की टिप्पणी

शाहरुख खान के इस मामले में फोन करने से पहले ही मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा था कि अगर कानून-व्यवस्था का उल्लंघन होता है, तो कार्रवाई की जाएगी. विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. शाहरुख पर मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की वरिष्ठ प्रवक्ता बबीता शर्मा ने कहा, ‘‘हमारे मुख्यमंत्री को इस तरह की बातें करने की आदत है. एक दिन उन्होंने कहा था कि वह हमारे वरिष्ठ नेता जयराम रमेश को नहीं जानते, जबकि शर्मा दशकों तक कांग्रेस में रहे.’’

विपक्षी दल हुआ हमलावर

असम जातीय परिषद (AJP) के महासचिव और सांस्कृतिक कार्यकर्ता जगदीश भुइयां ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, ‘‘शाहरुख खान कौन हैं? मुख्यमंत्री ने शाहरुख खान से रात 2 बजे क्यों बात की, जिन्हें वह जानते भी नहीं हैं?’’

Zee Salaam Live TV:

Trending news