Aishwarya ने बेटी अराध्या को लेकर किया बड़ा खुलासा, फिल्म पोन्नियन सेल्वन से जुड़ा है मामला
Advertisement

Aishwarya ने बेटी अराध्या को लेकर किया बड़ा खुलासा, फिल्म पोन्नियन सेल्वन से जुड़ा है मामला

Ponniyin Selvan Movie: मणिरत्नम (Mani Ratnam) का ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म पोन्नियन सेल्वन (Ponniyin Selvan) 30 सितंबर का रिलीज़ होने जा रही है. इससे पहले ही फिल्म में अहम किरदार अदा कर रही ऐश्वर्या राय ने अपनी बेटी अराध्या को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जानें पूरा मामला...

Aishwarya ने बेटी अराध्या को लेकर किया बड़ा खुलासा, फिल्म पोन्नियन सेल्वन से जुड़ा है मामला

Ponniyin Selvan Movie: मोस्ट अवेटेड फिल्म पोन्नियन सेल्वन (Ponniyin Selvan) के लिए अब तक ऐश्वर्या राय बच्चन (Asihwarya Rai Bachhan) ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा चिया विक्रम, तृषा कृष्णन, कार्थी, जयम रवि, लाल, सरथकुमार, जयराम, प्रकाश राज, अश्विन काकुमनु, किशोर और ऐश्वर्या लक्ष्मी मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे. फिल्म का म्यूज़िक ऑस्कर विनर एआर रहमान (A R Rehman) देंगे. बता दें कि फिल्म 30 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.

यह भी पढ़ें: 20 की उम्र में साड़ी पहन अवनीत ने ढाया कहर, कैमरे के सामने दिखाई अदाएं

बेटी अराध्या फिल्म मे मौजूद

इन दिनों एक्ट्रेस ऐश्वर्या फिल्म के प्रमोशन में काफी बिज़ी हैं. इस फिल्म से ऐश्वर्या लगभग इंडस्ट्री में चार साल बाद वापसी कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी बेटी अराध्या बच्चन (Aradhya Bacchan) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन (Abhishel Bacchan) की बेटी अराध्या बच्चन के फिल्म में होने को ख़बर सामने आई थी लेकिन इसका खुलासा नहीं हुआ था लेकिन अब खुद ऐश्वर्या ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के ज़रिए ये खुलासा कर दिया है.

यह भी पढ़ें: क्या से क्या हो गईं तनुश्री दत्ता, कभी एक गाने से ही काट दिया था गदर

मणिरत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट है ये फिल्म

'पोन्नियिन सेलवन' अरुलमोझी वर्मन और चोल वंश की कहानी पर आधारित है. यह फिल्म मणिरत्नम (Mani Ratnam) का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाता है. ऐश्वीर्या ने इंटरव्यू में कहा कि, "मणि सर के साथ काम करना हमेशा पारिवारिक माहौल में काम करने जैसा होता है. एक बार फिर मणिरत्नम के साथ काम कर रही ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि उनके साथ काम करना हमेशा अच्छा लगता है. वह भारतीय सिनेमा के बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में से एक हैं. वह हमारे गुरु है, उनके साथ काम करके क्रिएटिव सकून मिलता है. हर कलाकार उन्हे एक टीचर की तरह अप्रोच करता है."

इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news