मशहूर एक्टर पर लगा यौन शोषण का इल्जाम; AMMA के पद से दिया इस्तीफा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2399077

मशहूर एक्टर पर लगा यौन शोषण का इल्जाम; AMMA के पद से दिया इस्तीफा

Malayalam Film News: मलयालम एक्टर सिद्दीकी की खिलाफ यौन शोषण का इल्जाम लगा है. इसके बाद सिद्दीकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा है कि जब तक उनके खिलाफ केस चलेगा वह अपने पद पर नहीं रहेंगे.

मशहूर एक्टर पर लगा यौन शोषण का इल्जाम; AMMA के पद से दिया इस्तीफा

Malayalam Film News: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसी तरह का एक मामला अब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में सामने आया है. यह मामला मलयालम के मशहूर एक्टर सिद्दीकी के खिलाफ आया है. मलयालम के मशहूर एक्टर सिद्दीकी ने मलयालम मूवी अरटिस्ट (AMMA) के मुख्य सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन पर एक एक्ट्रेस ने इसी महीने यौन शोषण का इल्जाम लगाया है. 

पद से दिया इस्तीफा
एक टीवी चैनल से बात करते हुए सिद्दीकी ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा संगठन के मुखिया मोहनलाल को सौंप दिया है. सिद्दीकी ने कहा कि "हां मैंने अपना अधिकारिक इस्तीफा संगठन के मुखिया मोहनलाल को भेज दिया है. जब तक मेरे खिलाफ इल्जाम रहेंगे, मैंने फैसला किया है कि मैं अपने पद पर नहीं रहूंगा."

यह भी पढ़ें: अपनी बोल्डनेस के लिए बदनाम मुस्लिम एक्ट्रेस शमा सिकंदर के हिसाब से क्या है इस्लाम; जानें कैसे करती हैं फॉलो?

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण
महिला एक्ट्रेस का इल्जाम है कि एक फिल्म के बारे में बातचीत करने के लिए सिद्दीकी ने मुझे बुलाया, इसके बाद उन्होंने मेरा यौन शोषण किया. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण का ये इल्जाम जस्टिस हेमा की रिपोर्ट के सामने आने के बाद आया है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मलयालम फिल्म इंड्स्ट्री में कई यौन शोषण और कास्टिंग काउच के मामले हुए हैं. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कई यौन शोषण के मामले सामने आए हैं. रिपोर्ट के सामने आने के बाद कई दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.

कौन हैं सिद्दीकी?
ख्याल रहे कि सिद्दीकी को हास्य किरदार, रोमांटिक लीड, एंटी-हीरो और खलनायक सहित कई तरह की मुख्य और सहायक किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. सिद्दीकी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म आ नेरम अल्पा डूरम (1985) से की थी. उन्हें कॉमेडी फिल्म इन हरिहर नगर (1990) से ब्रेक मिला.

Trending news