WPL Auction 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग नीलामी की तारीख का हुआ ऐलान, जानें कब और कहां होगा ऑक्शन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1976970

WPL Auction 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग नीलामी की तारीख का हुआ ऐलान, जानें कब और कहां होगा ऑक्शन

WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन मुंबई में 9 दिसंबर को होगा. इस ऑक्शन में डिफेंडिंग चैंपियन समेत सारी टीमें भाग लेंगी. जानें इस बार कितने खिलाड़ियों को सभी टीमों ने मिलकर रिलीज किया है.

 

WPL Auction 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग नीलामी की तारीख का हुआ ऐलान, जानें कब और कहां होगा ऑक्शन

WPL Auction Date And Venue: WPL-2024 यानी वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. इस बार वीमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन 9 दिसंबर को मंबई में होगी. इस ऑक्शन में की क्रिकेटरों के ऊपर पैसों की जमकर बारिश हो सकती है.  

ऑक्शन में भाग लेने के लिए डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस समेत सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. पिछले सीजन में सभी टीमों ने मिलकर टोटल  60 प्लेयर्स को रिटेन किया था. जबकि की टीमों ने कई स्टार खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था.  

मुंबई इंडियंस ने इस बार स्टार खिलाड़ी  हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर को रिटेन किया है. वहीं यूपी वॉरियर्स ने ऑस्ट्रेलियाई स्टार एलिसा हेली और ग्रेस हैरिस समेत दीप्ति शर्मा को रिटेन करने का फैसला किया. जबकि  बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिस पेरी और इंग्लिश क्रिकेटर हीथर नाइट समेत टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को रिटेन किया है. वहीं गुजरात ने एनाबेल सदरलैंड को रिलीज कर दिया है. 

इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, जानें कौन-कौन हुए रिलीज 

मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians )

रिटेन प्लेयर्स: अमनजोत कौर (IND), एमेलिया केर (NZ), क्लो ट्रायॉन (SA), हरमनप्रीत कौर (IND), हेले मैथ्यूज ( WI ), हुमैरा काज़ी (IND), इसाबेल वोंग (ENG), जिंतिमनी कलिता (IND), नताली सिवर (ENG), पूजा वस्त्राकर (IND), प्रियंका बाला (IND), साइका इशाक (IND), यास्तिका भाटिया (IND).

रिलीज़ प्लेयर्स: धारा गुज्जर (IND), हीदर ग्राहम (AUS), नीलम बिष्ट (IND), सोनम यादव (IND).

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore ) 

रिटेन प्लेयर्स: आशा शोभना (IND), दिशा कसाट (IND), एलिस पेरी (AUS) , हीथर नाइट (AUS), इंद्राणी रॉय (IND), कनिका आहूजा (IND), रेणुका सिंह (IND), ऋचा घोष (IND), श्रेयंका पाटिल (IND), स्मृति मंधाना (IND), सोफी डिवाइन (NZ).

रिलीज़ प्लेयर्स: डेन वान नीकेर्क (SA), एरिन बर्न्स (AUS), कोमल ज़ांज़ाद (IND), मेगन शुट्ट, पूनम खेमनार (IND), प्रीति बोस (IND), सहाना पवार (IND).

यूपी वॉरियर्स ( UP Warriors )

रिटेन प्लेयर्स: एलिसा हेली (AUS), अंजलि सरवानी (IND), दीप्ति शर्मा (IND), ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे(IND), लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव (IND), पार्श्ववी चोपड़ा (IND), राजेश्वरी गायकवाड़ (IND), एस. यशश्री (IND), श्वेता सहरावत (IND), सोफी एक्लेस्टोन (ENG), ताहलिया मैकग्राथ (AUS).

रिलीज़ प्लेयर्स: देविका वैद्य (IND), शबनीम इस्माइल (SA), शिवली शिंदे (IND), सिमरन शेख (IND). 

दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals )
रिटेन प्लेयर्स :
एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी (IND), जेमिमाह रोड्रिग्स (IND), जेस जोनासेन (AUS), लारा हैरिस, मारिजान काप्प (SA), मेग लैनिंग, मिन्नू मणि (IND), पूनम यादव (IND), राधा यादव (IND), शैफाली वर्मा (IND), शिखा पांडे (IND), स्नेहा दीप्ति (IND), तान्या भाटिया (IND), तितास साधु (IND).

रिलीज़ प्लेयर्स: अपर्णा मंडल  (IND), जसिया अख्तर ( IND), तारा नॉरिस (IND).

गुजरात जायंट्स ( Gujarat Giants )

रिटेन प्लेयर्स: एशले गार्डनर (AUS), बेथ मूनी (AUS), दयालन हेमलता (IND), हरलीन देयोल (IND), लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील (IND), स्नेह राणा (IND), तनुजा कंवेर (IND).

रिलीज़ प्लेयर्स: एनाबेल सदरलैंड (ENG), अश्वनी कुमारी (IND), जॉर्जिया वेयरहैम (AUS), हर्ले गाला (IND), किम गर्थ (AUS), मानसी जोशी (IND), मोनिका पटेल (IND), पारुनिका सिसौदिया (IND), सब्बीनेनी मेघना (IND), सोफिया डंकले (ENG), सुषमा वर्मा (IND).

Trending news