Pakistan News: पाकिस्तानी पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री खेल में मसरूफ हैं, फिलहाल वो BPL खेल रहे हैं और अब से कुछ दिनों बाद PSL में खेलते दिखाई देंगे.
Trending Photos
Wahab Riaz: पाकिस्तान के पंजाब की कार्यवाहक सरकार की कैबिनेट का हाल ही में गठन किया गया है. हाल ही में ऐलान किए गए 11 मंत्रियों के नामों की लिस्ट देखकर हर पाकिस्तानी हैरान था, क्योंकि लिस्ट में सभी नाम राजनीति से बाहर के थे. इनमें एक नाम देखकर और भी ज्यादा हैरानी हो रही थी कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज को कैबिनेट में शामिल किया गया है. वहाब रियाज पंजाब सरकार में खेल मंत्री का पद सौंपा गया गया है.
जिस समय लिस्ट कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट जारी की गई तब वहाब रियाज पाकिस्तान में नहीं थे, इसलिए वो अभी तक शपथ भी नहीं ले पाए हैं. पाकिस्तान पहुंचने के बाद वहाब शपथ लेंगे, वो इन दिनों बांग्लादेश में खेली जा रही टी-20 लीक में मसरूफ हैं. मंत्री के तौर पर वहाब रियाज की नियुक्ति को दिलचस्प तरीके से देखा जा रहा है क्योंकि वह न सिर्फ राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से रिटायर्ड हुए हैं बल्कि वह 13 फरवरी से शुरू होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जाल्मी के लिए भी खेल रहे हैं.
Wahab Riaz will be the first ever sports minister who will be playing the PSL
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) January 26, 2023
इस बारे में सोशल मीडिया पर यूजर्स के दिलचस्प कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एहतिशामुल हक ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'वहाब रियाज इकलौते खेल मंत्री होंगे जो पीएसएल भी खेलेंगे.' वहीं एक अन्य यूजर ने सभी 11 कैबिनेट मिनिस्टर्स की लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा कि वहाब रियाज का बैटिंग ऑर्डर वही रखा गया है जो पाकिस्तान टीम में था. यानी वहाब जब पाकिस्तान के लिए खेलते थे तो ज्यादातर 8 नंबर पर बल्लेबाजी करते थे. वहीं कैबिनेट लिस्ट में भी उनका नाम 8 नंबर पर है.
وہاب ریاض کا بیٹنگ آرڈر وہی رکھا ہے جو پاکستانی ٹیم میں تھا۔۔۔۔ pic.twitter.com/on793eLbr5
— ســـید محمـــد شـــہزاد (@ShahzadOfficial) January 27, 2023
ZEE SALAAM LIVE TV