SL vs ZIM Dream 11 Prediction: तीसरे मुकाबले में ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2064126

SL vs ZIM Dream 11 Prediction: तीसरे मुकाबले में ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

SL vs ZIM 3rd T20I Dream 11 Prediction: श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे के बीच T20I सीरीज का अंतिम और तीसरा मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा. ये मैच भी शाम 7 बजे से आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो में होगा. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.

 

SL vs ZIM Dream 11 Prediction: तीसरे मुकाबले में ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

SL vs ZIM 3rd T20I Dream 11 Prediction: श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने मेहमान टीम को हराकर बढत बना ली थी, लेकिन दूसरे मैच में सिंकदर रजा की अगुआई वाली टीम ने श्रीलंकाई टीम से जबरदस्त लड़ाई की और मैच को 4 विकेट से जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. अब दोनों टीमों की भिड़ंत तीसरे मैच में 18 जनवरी को होगी. कुसल मेंडिस की कप्तानी वाली मेजबान टीम इस मैच में वापसी कर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. जबकि मेहमान टीम जिम्बाब्वे अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए श्रीलंका की सरजमीं पर इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी. ऐसे में हम आपको श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे ड्रीम11 टीम ( SL vs ZIM 3rd T20I Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.      

श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( SL vs ZIM 3rd T20I Dream 11 Prediction )

विकेट-कीपर: कुसल मेंडिस ( Kusal Mendis ), सदीरा समरविक्रमा ( Sadeera Samarwickrama ).
बल्लेबाज: चैरिथ असलांका ( Charith Aslanka ).
ऑल-राउंडर: एंजेलो मैथ्यूज ( Angelo Mathews ), वानिंदु हसरंगा ( Wanindu Hasranga ), सिकंदर रज़ा ( Sikandar Raza ).
गेंदबाज़: महेश तीक्षाना ( Mahessh Teekashana ), दुशमंथा चमीरा ( Dusmintha Chameera ), दिलशान मदुशंका ( Dilshan Madushanka ), ब्लेसिंग मुज़ारबानी ( Blessing Muzarbani ), रिचर्ड नगारवा ( Richard Nagarva ).

Choice 1: कप्तान: सिकंदर रज़ा ( Sikandar Raza ), उप-कप्तान: वानिंदु हसरंगा ( Wanindu Hasranga ). 
Choice 1: कप्तान: चैरिथ असलांका ( Charith Aslanka ), उप-कप्तान: दिलशान मदुशंका ( Dilshan Madushanka ).

श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे  पिच रिपोर्ट  ( Sri Lanka vs Zimbabwe Pitch Report )
आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए अनुकूल है, लेकिन पिछले मैच में विकेट काफी तेज हो गई थी. सीरीज के पिछले 2 मैचों में पहले गेंदबाजी वाली टीम ने जीत दर्ज की थी. इसलिए यहां पर टॉस बहुत अहम भूमिका निभाएगी, क्योंकि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करेगी. साथ ही उम्मीद है कि इस मैच में औसत स्कोर 165+ के आसपास रहेगा.

श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे संभावित प्लेइंग 11  ( Sri Lanka vs Zimbabwe Probable Playing 11 )

श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11  ( Sri Lanka Probable Playing 11 )
एंजेलो मैथ्यूज, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, दासुन शनाका, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, दुष्मंथा चमीरा, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), महीश तीक्षाना, दिलशान मदुशंका.

 जिम्बाब्वे संभावित प्लेइंग 11  ( Zimbabwe Probable Playing 11 )
सीन विलियम्स, तिनशे कामुनहुकामवे, क्रेग एर्विन, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मैडेंडे (विकेटकीपर), रिचर्ड नगारवा.

Trending news