PCB: पीसीबी की मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ है. पहले पाकिस्कान क्रिकेट बोर्ड जय शाह पर सवाल उठा रहा था, लेकिन अब बोर्ड अपने ही लोगों को टारगेट कर रहा है.
Trending Photos
PCB: एशिया कप मैनेजमेंट को लेकर पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में जमकर लड़ाई हुई है. हैरानी की बात यह है कि इस दौरान जय शाह को दोषी नहीं ठहराया गया, बल्कि पीसीबी ने इस नाकामयाबी के लिए अपने ही तकनीकी निदेशक सलमान नासिर को दोषी ठहराया. मीटिंग के दौरान तीखी बहस देखने को मिली है, इस दौरान कई मेंबर्स ने नासिर को उनके सीओओ पद से हटाने का भी सुझाव दिया.
शुरुआत में, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह को पीसीबी के जरिए पाकिस्तान के प्रति पक्षपाती होने के लिए दोषी ठहराया गया था. लेकिन अब खराब मैनेजमेंट की वजह से पीसीबी ने अपने ही सदस्यों को दोषी ठहराना शुरू कर दिया है. पीसीबी का मानना है कि इस बार का मैनेजमेंट एक डिजास्टर था, क्योंकि टिकट के दाम अचानक बदल रहे थे.
इसके अलावा, भारत बनाम पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मैच लगभग खाली स्टेडियमों में आयोजित किए गए थे, जो पीसीबी के लिए एक बड़ा नुकसान था. बैठक के दौरान कुछ सदस्य चाहते थे कि सलमान नसीर को बर्खास्त कर उनकी जगह नए सीओओ की नियुक्ति की जाए. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के निदेशक उस्मान वाहला भी इस दौरान टारगेट पर रहे
इस मुलाकात के बाद पीसीबी में सलमान नसीर की पकड़ काफी कमजोर हो गई है. अन्य सदस्यों के आईसीसी परिषद में शामिल होने के कारण, पीसीबी को परिषद सदस्यों की कमी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें इस बार का एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर हुआ था. यानी कुछ मैच पाकिस्तान में खेले गए थे, वहीं कुछ मैच श्रीलंका में हुए थे. ये फैसला भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले के बाद लिया गया था. इस बार पाकिस्तान में चार मैच और श्रीलंका में 9 मैच खेले गए थे.