PBKS vs KKR Dream11 Prediction: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीत आज मैच होने वाला है. इस मैच से पहले हम आपको ड्रीम11 टीम (PBKS vs KKR Dream11 Team) पिच रिपोर्ट औऱ प्लेइंग 11 की जानकारी देने वाले हैं.
Trending Photos
PBKS vs KKR Dream11 Prediction: आज आईपीएल का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने जा रहा है. जानकारी के लिए बता जें ये मैच मोहाली के बिंद्रा स्टोडिय में होने वाला है. शिखर धवन पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं कोलकाता की कमान नितीश राणा के हाथों में हैं. आज का मुकाबला काफी अहम होने जा रहा है. ऐसे में हम आपको पंजाब किंग्स बनाम केकेआर ड्रीम11 टीम (PBKS vs KKR Dream11 Team) और पिच रिपोर्ट की जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.
विकेट कीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz)
बैटर- शिखर धवन (Shikhar Dhawan), रिंकू सिंह (Rinku Singh),नवनीत राणा (Navneet Rana), वेंकाटेश अय्यर.
ऑलराउंडर- सिकंदर रजा (Sikandar Raza), सैम करन (Sam Curran), आंद्र रसेल (Andre Russell), सुनील नारायण (SP Narine)
बॉलर्स- अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
कप्तान- शिखर धवन
उप कप्तान- नवनीत राणा
शिखर धवन(स), शाहरुख़ खान, बी राजपक्सा, सिकंदर रजा, सम कुर्रान, र धवन, ंव शार्ट, जम शर्मा, हरप्रीत ब्रार, रद चाहर, अर्शदीप सिंह
आरके सिंह, एन राणा (सी), वीआर अय्यर, एडी रसेल, एसपी नारायण, नारायण जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, शार्दुल ठाकुर, एलएच फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, यूटी यादव
आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्र स्टेडियम मोहाली में हो रहा है. इस स्टेडियम पर कुल 55 आईपीएल केले जा चुके हैं. जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी वह 24 बार और जिसने पहले गेंदबाजी की वह 31 बार जीती है. पिछले पांच मैचों में फील्ड पर एवरेज स्कोर 140 रहा है. ये पिच बॉलर्स को काफी सपोर्ट करने वाली है.