PAK vs NEP Dream11 Prediction: इन खिलाड़ियों पर जताएं भरोसा! जानें फैंटसी टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1847470

PAK vs NEP Dream11 Prediction: इन खिलाड़ियों पर जताएं भरोसा! जानें फैंटसी टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

PAK vs NEP Dream11 Prediction: आज से एशिया कप का आगाज हो रहा है. पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच है. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम (PAK vs NEP Dream 11 Team), पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 बताने वाले हैं. 

PAK vs NEP Dream11 Prediction: इन खिलाड़ियों पर जताएं भरोसा! जानें फैंटसी टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

PAK vs NEP Dream11 Prediction: एशिया कप का आगाज आज से हो रहा है. पाकिस्तान और नेपाल टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेंगे. ये मैच मुल्तन स्टेडियम में होगा. पाकिस्तान इस वक्त ओडीआई फॉर्मेट की नंबर वन टीम है और अभी अफगानिस्तान को सीरीज में शिकस्त देकर लौटी है. वहीं नेपाल की टीम भी ठीक-ठाक फॉर्म में चल रही है और पिछले पांच मैंचों में से टीम ने केवल 3 मैच जीते हैं. आज दोनों टीमों के बीच मुकाबला है. ऐसे में हम आपको पाकिस्तान बनाम नेपाल ड्रीम11 टीम (PAK vs NEP Dream 11 Team), पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग11 बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

पाकिस्तान बनाम नेपाल ड्रीम11 प्रिडिक्शन (PAK vs NEP Dream11 Prediction)

विकेट कीपर- मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)
बैटर- बाबर आजम (Babar Azam), इमाम-उल-हक़ (Imam-Ul-Haq), कुशल भुर्टेल (Kushal Bhurtel), रोहित कुमार (Rohit Kumar).
ऑलराउंडर- शादाब खान (Shadab Khan), दिपेंद्र सिंह (Dipenra Sing).
बॉलर- शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi), हारिस रऊफ (Haris Rauf), नसीम शाह (Naseem Shah), संदीप (Sandeep).
कप्तान- बाबर आजम (Babar Azam)
उप-कप्तान- इमाम-उल-हक़ (Imam-Ul-Haq)

पाकिस्तान बनाम नेपाल पिच रिपोर्ट (PAK vs NEP Pitch Report)

पाकिस्तान बनाम नेपाल मुकाबला मुल्तान स्टेडियम में हो रहा है. ये पिच काफी हद तक न्यूट्रल मानी जाती है. बैटर्स को सपोर्ट करने के साथ-साथ ये फास्ट बॉलर्स की काफी मदद करती है. पिच पर बॉल अच्छा स्विम होती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग का चुनाव कर सकती है. वहीं यहां एवरेज स्कोर 239 रह सकता है.

पाकिस्तान बनाम नेपाल संभावित प्लेइंग 11 (PAK vs NEP Playing 11)

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11 (PAK Playing 11)

फखर जमान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर),  बाबर आजम (कप्तान), इमाम-उल-हक, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान,  शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

नेपाल संभावित प्लेइंग 11 (Nepal Playing 11)

कुशल भुर्टेल, भीम शर्की, कुशल मल्ला, सोमपाल कामी, आसिफ शेख (विकेटकीपर), करण केसी, रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, गुलशन झा,

Trending news