IPL 2025 Auction: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज व कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भविष्यवाणी की है कि IPL 2025 के ऑक्शन में मोहम्मद शमी को सबसे कम रकम मिलेगी. पूर्व दिग्गज के इस अनुमान पर तेज गेंदबाज बौखला गए और उन्होंने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर कर मांजरेकर की आलोचना भी कर दी.
Trending Photos
Moahmmed Shami: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. उससे पहले खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम और उनके भविष्य को लेकर बड़े-बड़े क्रिकेट पंडित अपनी-अपनी प्रतिक्रयाएं दे रहें हैं. ऐसी ही भविष्यवाणी अपने बड़बोले मिजाज के लिए मशहूर भारत के पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद को लेकर की है, लेकिन मांजरेकर का ये अनुमान शमी को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने पूर्व क्रिकेटर का सरेआम मजाक बना दिया.
दरअसल, संजय मांजरेकर ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में शमी को कम पैसे मिलने का अनुमान लगाया था. फिर क्या था, इसके बाद कॉमेंटेटर के इस अनुमान पर शमी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. शमी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट डाला और संजय मांजरेकर के कम रकम मिलने वाली अनुमान पर पर लिखा, "बाबाजी की जय हो." इतना ही नहीं शमी ने मांजरेकर को नसीहत देते हुए ने लिखा, "थोड़ा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिए भी बचा लो, काम आएगा संजय जी?"
शमी यहीं नहीं रुके. उन्होंने संजय मांजरेकर की बातों का मजाक उड़ाते हुए अपने फैंस के लिए लिखा कि अगर किसी को भी अपने भविष्य के बारे में जानना है तो वो सर से जरूर मिलें. शमी का ये स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मांजरेकर ने क्यों की ऐसी भविष्यवाणी
भारत के स्विंग स्टार बातों से इतना तो साफ हो गया है कि कि संजय मांजरेकर ने उनके बारे में जो भी भविष्यवाणी की है वो उससे आहत हैं. लेकिन, पूर्व ओपनर शमी को लेकर ऐसा अनुमान क्यों लगाया? आखिर इस तरह के अनुमान के क्या मायने हैं. आइए जानते हैं
मोहम्मद शमी की फिटनेस?
मोहम्मद शमी अपनी फिटनेस की वजह से मैदान से लंबे वक्त से बाहर हैं. उन्होंने ब्लू जर्सी में आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. हालांकि, अब उन्होंने इंजरी को मात देकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है. वो फिलहाल अपने घरेलू टीम बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में खले रहे हैं. उन्होंने वापसी के बाद अपनी गेंद से जलवा भी दिखाया. माना जा रहा है कि मांजरेकर के ऐसा कहने के पीछे की सबसे बड़ी वजह शमी की फिटनेस रही हो.