Mohammed Shami IPL 2025 Price: आलोचकों को मिला करारा जवाब, मालामाल हुए मोहम्मद शमी, SRH ने लगाई इतने करोड़ की बोली
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2529226

Mohammed Shami IPL 2025 Price: आलोचकों को मिला करारा जवाब, मालामाल हुए मोहम्मद शमी, SRH ने लगाई इतने करोड़ की बोली

Mohammed Shami IPL 2025 Price:  टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. शमी पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे. गुजरात टाइटंस के लिए पिछले सीजन में शमी ने सबसे ज्यादा 28 विकेट झटके थे.

Mohammed Shami IPL 2025 Price: आलोचकों को मिला करारा जवाब, मालामाल हुए मोहम्मद शमी, SRH ने लगाई इतने करोड़ की बोली

Mohammed Shami IPL 2025 Price: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज व आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 के हीरो मोहम्मद शमी अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. 34 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर काव्या मारन ने 10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने टीम के साथ जोड़ा. मार्की सेट नंबर 2 की शुरुआत  2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी मोहम्मद शमी से हुई. शमी पर पहली बोली केकेआर ने लगाई. इसके तुरंत बाद सीएसके ने भी शमी को खरीदने के लिए दौड़ में शामिल हो गई, लेकिन शमी को खरीदाने के लिए आखिरी लड़ाई लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुई, जिसमें विजय हैदराबाद की टीम हुई. SRH ने शमी पर सबसे बड़ी 10 करोड़ की बोली लगाई.

आलोचकों को मिला करारा जवाब 
हालांकि, शमी को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस के पास आरटीएम का विकल्प मौजूद था, लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल नहीं किया. अनुभवी तेज गेंदबाज वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने के बाद से ही मैदान से बाहर थे. चोट से उबर रहे शमी को लेकर कहा जा रहा था कि उनपर इस बार सबसे कम रकम की बोली लगेगी. हाल ही में शमी को लेकर पूर्व ऑपनर बल्लेबाज व कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भी प्रिडिक्शन कर कहा था कि शमी पर ऑक्शन में सबसे कम रकम की बोली लगेगी, लेकिन हैदराबाद ने 10 करोड़ की बोली सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

शमी का IPL में ऐसा रहा है प्रदर्शन
शमी ने कुछ दिन पहले ही अपने घरेलू टीम बंगाल के लिए रणजी ट्रफी में वापसी की.उन्होंने इस मैच कमाल की गेंदबाजी की. शमी ने IPL में अपना पहला मैच 2013 में खेला था. उस सीजन में उन्हें सिर्फ तीन मुकाबलो में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्हें महज एक विकेट ही हासिल हुआ था. अगर शमी के ओवरऑल IPL करियर की बात करें तो उनके के नाम 110 मैच में 127 विकेट हैं. जबकि उनका बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर चार विकेट है. उन्होंने 2019, 2020, 2021, 2022 और 2023 सजीन में क्रमश: 19, 20, 19, 20 और 28 विकेट झटके हैं. यानी पिछले सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा 28 विकेट निकाले थे. 

इन टीमों के लिए खेल चुके हैं शमी
मोहम्मद शमी ने अबतक कुल चार फ्रेंचाइजी की तरफ से खेल चुके हैं. उन्होंने 2011 से लेकर 2013 यानी लगातार तीन सीजन तक कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए खेले थे. इसके बाद वह 2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए लगातार तीन सीजन  2019 से 2021 तक खेले. वहीं,  2022 के मेगा ऑक्शन में शमी को गुजरात टाइटंस ने अपने साथ जोड़ा.

Trending news