Legends League Cricket: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तानों (सौरव गांगुली/मिस्बाह उल हक) समेत दुनियाभर के कई दिग्गज एक बार फिर मैदान पर खेलते हुए दिखाएंगे.
Trending Photos
Legends League Cricket: भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली एक बार फिर मैदान पर खेलते हुए दिखाई देंगे. कप्तान रहते हुए भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाले गांगुली लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends League Cricket) में खेलेंगे. इतना ही नहीं इस लीग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान मिस्बाउल हक भी खेलेंगे. मिस्बाह के अलावा इसमें भारतीय टीम के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, श्रलंकाई टीम के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन, जोंटी रोड्स, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली और शेन वाटसन समेत 53 खिलाड़ी इस लीग में खेलने को तैयार हो गए हैं.
बता दें यह चैरिटी मैच होंगे जो 17 सितंबर से 8 अक्टूबर तक भारत के 5 शहरों में खेले जाएंगे. इन 8 जगहों में दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, जोधपुर और राजकोट शामिल है. इसका पहला सीज़न इसी साल जनवरी महीने में मस्कट में खेला गया था. इस सीज़म में मोहम्मद कैफ ने इंडिया महाराजास और एशिया लॉयंस की कप्तानी पाकिस्तानी खिलाड़ी मिस्बाह उल हक ने की थी.
यह भी पढ़िए
UP Madarsa: यूपी के मदरसे रचने जा रहे इतिहास,15 अगस्त को नज़र आएगी ऐसी तस्वीर
खबर अपडेट की जा रही है.
Zee Salaam Exclusive: फरमानी नाज ने भाई के साथ मिलकर गाया और भजन, VIDEO