IND vs AUS: 5 ओवर, 5 विकेट....., टीम इंडिया को 36 पर किया था ढेर, अब ऑस्ट्रेलिया का ये गेंदबाज पिंक बॉल टेस्ट हुए बाहर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2537731

IND vs AUS: 5 ओवर, 5 विकेट....., टीम इंडिया को 36 पर किया था ढेर, अब ऑस्ट्रेलिया का ये गेंदबाज पिंक बॉल टेस्ट हुए बाहर

IND vs AUS Adelaide Pink Ball Test: एडिलेड में होने वाले डे नाइट टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 0-1 से पीछे चल रही मेजबान टीम के  मुख्य तेज गेंदबाज चोटिल हो गए हैं और वो पिंक बॉल टेस्ट में नहीं खेलेंगे.   

IND vs AUS: 5 ओवर, 5 विकेट....., टीम इंडिया को 36 पर किया था ढेर, अब ऑस्ट्रेलिया का ये गेंदबाज पिंक बॉल टेस्ट हुए बाहर

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलों में और इजाफा हो गया है. बॉर्डर-गावस्कर के दूसरे टेस्ट मैच से पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है.  टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से वह भारत के खिलाफ एडिलेड में खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट से बाहर हो गए हैं. हेजलवुड को साइड स्ट्रेन है.  अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह टीम में दो नए तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट और सीन एबॉट को शामिल किया है. इन दोनों गेंदबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेले हैं.

हालांकि, पिंक बॉल टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को शामिल किए जाने की ज्यादा संभावना है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक बयान के मुताबिक, हेजलवुड को "बाएं हिस्से में हल्की चोट" लगी है और वह अपनी रिकवरी पर ध्यान देने के लिए एडिलेड में टीम के साथ ही रहेंगे और  सीरीज के बाकी मैचों की तैयारी करेंगे.

नौ साल बाद होगा ऐसा
हेजलवुड की भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट में पहली बार नहीं खेलते हुए नजर आएंगे.  2015 के सिडनी टेस्ट के बाद पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया अपने चार दिग्गजों जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन लियोन में से किसी एक के बिना घरेलू बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मुकाबला में खेलेगा. यह चौकड़ी टीम इंडिया के खिलाफ लगातार 9 घरेलू टेस्ट में एक साथ खेली थी.

हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की थी, उन्होंने इस मैच कुल 34 ओवर में गेंदबाजी की और 57 रन देकर 5 विकेट झटके थे. हालांकि, ऐसी संभावना है कि बोलैंड, जो कैनबरा में टीम इंडिया के खिलाफ दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच में पीएम इलेवन की अगुआई करेंगे, वो इस मैच में हेजलवुड की जगह लेंगे. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल 2023 में लीड्स में एशेज सीरी में खेला था.

हेज़लवुड पिंक बॉल के स्पेशलिस्ट
हेज़लवुड की एडिलेड टेस्ट में गैर-मौजूदगी यकीनन मेजबान टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है. ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की इस सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. दिसंबर 2021 में जब भारतीय टीम ने आखिरी बार एडिलेड में गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था, तब भी इस तेज गेंदबाज ने अहम भूमिका निभाई थी.

8 रन देकर झटके थे 5  विकेट
उस मुकाबले में उन्होंने 5 ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे, जिसमें तीन मेडन ओवर शामिल थे. हेजलवुड के इस प्रदर्शन से टीम इंडिया 36 रन पर ढेर हो गई थी. वहीं, हेजलवुड ने पर्थ में मौजूदा सीरीज की भी जोरदार शुरुआत की, पहली पारी में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिससे भारतीय टीम 150 रन पर ऑल आउट हो गई. इतना ही नहीं उन्होंने दूसरी पारी में भी कसी हुई गेंदबाजी की.

Trending news