ISL vs PES Live Streaming: इन चैनल्स पर हो रहा है टेलीकास्ट, जानें मैच से जुड़ी पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1612847

ISL vs PES Live Streaming: इन चैनल्स पर हो रहा है टेलीकास्ट, जानें मैच से जुड़ी पूरी डिटेल

ISL vs PES Live Streaming: इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जलमी के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच से जुड़ी हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

ISL vs PES Live Streaming: इन चैनल्स पर हो रहा है टेलीकास्ट, जानें मैच से जुड़ी पूरी डिटेल

ISL vs PES Live Streaming: इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जलमी के बीच मैच हो रहा है. इस मैच में जो टीम हारे वह बाहर हो जाएगी. जीतने वाली टीम लाहौर कलंदर्स के साथ कल प्लेऑफ में मुकाबला करेगी. ये मैच काफी बेहतरीन होने वाला है. क्योंकि दोनों ही टीमें मजबूत कंडीशन में हैं. एक तरफ इस्लामाबाद युनाइटेड है जिसने 10 में से 6 मैच जीते हैं वहीं दूसरी ओर पेशावर जलमी है जिसने 10 में से 5 मैच अपने नाम किए हैं. ऐसे में आज हम आपको इस्लामाद युनाइटेड और पेशावर जलमी के मैच से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जलमी के बीच मैच कब हो रहा है? (ISL vs PES Live Match Date)

पेशावर जलमी और इस्लामाबाद युनाइटेड के बीच मैच (ISL vs PES Match) 16 मार्च हो रही है. 

इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जलमी के बीच मैच किस टाइम होगा (ISL vs PES Match Time)

इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जलमी के बीच मैच शाम साढ़े सात बजे (ISL vs PES Live Match Time) खेला जाएगा. वहीं टॉस आधा घंटे पहले यानी 7 बजे होगा.

पेशावर जलमी और इस्लामाबाद युनाइटेड का मैच साइव कहां देखें? (ISL vs PES Live Match)

अगर आप इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जलमी का मैच मोबाइल फोन पर लाइव देखना चाहते हैं तो आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.

पेशावर जलमी और इस्लामाबाद का मैच टीवी पर कहां देखें (ISL vs PES live Telecast)

आपको जानकारी के लिए बता दें पीएसएल 2023 (PSL 2023) मैच आप Sony Ten 2 और Sony Six TV पर देख सकते हैं.

पेशावर जलमी और इस्लामाबाद युनाइटेड का मैच कहां हो रहा है (ISL vs PES Match)

पेशावर जलमी और इस्लामाबाद युनाइटेड ( के बीच मैच लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम में हो रहा है. 

इस्लामाबाद युनाइटेड की संभावित प्लेइंग 11 (Islamabad Playing11)

आसिफ अली, सी मुनरो, फहीम अशरफ, फजलहक फारूकी, हसन अली, मोहम्मद वसीम, रुम्मन रईस, मुबासिर खान, एसएच खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, आजम खान.

पेशावर जलमी की संभावित प्लेइंग11 (Peshawar Zalmi Playing11)

बाबर आजम (कप्तान), सुफयान मोकीम, टी कोहलर-कैडमोर, मोहम्मद हारिस, डब्ल्यू रियाज, मुजीब उर रहमान, सईम अयूब, साद मसूद, जेम्स नीशम, आमेर जमाल, अजमतुल्ला उमरजई.

Trending news