IND-W vs SA-W Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम , जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2320068

IND-W vs SA-W Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम , जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

IND-W vs SA-W Dream 11 Prediction 1st T20I: भारत विमेंस और साउथ अफ्रीका विमेंस के बीच टी20I सीरीज का पहला मुकाबला 5 जुलाई को खेला जाना है. यह हाई-वोल्टेज मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में रात 7.00 बजे से आयोजित होगा. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं.

 

IND-W vs SA-W Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम , जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

IND-W vs SA-W Dream 11 Prediction 1st T20I: साउथ अफ्रीकी विमेंस टीम भारत के दौरे पर है, जहां वे क्रिकेट के तीनों प्रारूप में सीरीज खेल रहीं हैं.  प्रोटियाज को वनडे और टेस्ट सीरीज में करारी हार झलनी पड़ी. भारतीय विमेंस टीम लाल और सफेद गेंद के सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद अब क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में आमने-सामने होंगी.

दोनों टीमें टी20I सीरीज के लिए चेन्नई पहुंच गई हैं. विमेन इन ब्लू ने खेल के हर पहलू में अपना दबदबा बनाया है, लेकिन प्रोटियाज़ ने अपने सीनियर खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ते हुए लचीलापन दिखाया है. इस मौके पर हम आपको भारत विमेंस और साउथ अफ्रीका विमेंस ड्रीम11 टीम ( IND-W vs SA-W Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं. 

भारत विमेंस और साउथ अफ्रीका विमेंस ड्रीम11 प्रिडिक्शन  ( IND-W vs SA-W Dream 11 Prediction )
विकेटकीपर:
ऋचा घोष ( Richa Ghosh ). 
बल्लेबाज: स्मृति मंधाना ( Smriti Mandhana ), हरमनप्रीत कौर ( Harmanprteet Kaur ), लारा वोल्वार्ड्ट ( Laura Wolvaardt ), शेफाली वर्मा ( Shafali Verma ).
ऑल-राउंडर्स: दीप्ति शर्मा ( Deepti Sharma ), पूजा वस्त्राकर ( Pooja Vaastrakar ), नादिन डी क्लर्क ( Nadine de Klerk ), मारिज़ैन कप्प ( Marizane Kapp ).
गेंदबाज: मसाबाता क्लास ( Masabata Klass ), रेणुका ठाकुर सिंह ( Renuka Singh Thakur ).

कप्तान: Choice 1: स्मृति मंधाना ( Smriti Mandhana )  |  उप-कप्तान: दीप्ति शर्मा ( Deepti Sharma )
कप्तान: Choice 2: लारा वोल्वार्ड्ट ( Laura Wolvaardt )   |  उप-कप्तान: नादिन डी क्लर्क ( Nadine de Klerk ).

भारत विमेंस और साउथ अफ्रीका विमेंस पिच रिपोर्ट  ( IND-W vs SA-W Pitch Report )
चेन्नई की पिच टर्निंग विकेट के लिए मशहूर है. हालांकि, पिछले कुठ मैचों में यहां पर तेज और स्पिन दोनों गेंदबाजों को सतह से मदद मिली है. अगर इस मैच में गेंद घूमती है कोई आशचर्य की बात नहीं है.  माना जा रहा है कि इस मैच में गेंदबाज़ों का बोलबाला रहेगा और आसमान में बादल छाए रहने के कारण तेज़ गेंदबाज़ों को भी मदद मिलेगी. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है. 

भारत विमेंस और साउथ अफ्रीका विमेंस संभावित प्लेइंग इलेवन   ( IND-W vs SA-W Probable Playing 11 )

साउथ अफ्रीका विमेंस  संभावित प्लेइंग इलेवन ( South Africa Womens Probable Playing 11 )
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेरी डर्कसेन, नोंडुमिसो शंगासे, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका

इंडिया विमेंस संभावित प्लेइंग इलेवन ( India Womens Probable Playing 11 )
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह

Trending news