IND vs AUS Live Broadcst: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वनडे विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए दोनों टीमों के पास आखिरी मौका है.
Trending Photos
IND vs AUS Live Broadcst: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ICC वर्ल्ड कप में सिर्फ दो सप्ताह का वक्त बचा है. ऐसे में वनडे विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए दोनों टीमों के पास आखिरी मौका है. हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में अपनी जीत के बाद मेन इन ब्लू इसे बरकरार रखना चाहेगी. वनडे सीरीज पहला मुकाबला 22 सिंतबर को मोहाली में खेला जाना है.
गौरतलब है कि रोहित शर्मा केवल फाइनल मैच में कप्तानी संभालेंगे, पहले दो मैचों में वो नहीं खेलेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में विकेट कीपर केएल राहुल भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. इस बीच, ऑस्ट्रेलिया टीम में स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ खेलते हुए नज़र आएंगे.तो ऐसे में आइये जानते हैं IND बनाम AUS के बीच होने वाला पहला वनडे मुकाबला कब और कहां फ्री में लाइव कवरेज देख पाएंगे.
यहां पर देख पाएंगे IND vs AUS फ्री में लाइव कवरेज ( ND vs AUS Free Live Broadcast )
IND vs AUS पहला वनडे मैच भारत में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मुफ्त में देखा जा सकता है. इसके अलावा, मैच का सीधा ब्रॅाडकास्ट स्पोर्ट्स18 चैनलों पर किया जाएगा, जिसमें स्पोर्ट्स18 1 एसडी और स्पोर्ट्स18 1 एचडी शामिल हैं. इसके अलावा, कलर्स तमिल (तमिल), कलर्स बांग्ला सिनेमा (बंगाली), कलर्स कन्नड़ सिनेमा (कन्नड़), और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स (हिंदी) जैसे इलाकाई चैनलों के टीवी पर मैच लाइव देख सकते है.
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए क्रिकेट प्रेमी सीधे JioCinema ऐप और वेबसाइट पर लाइव कवरेज देख सकते हैं.
दो वनडे के लिए भारत का स्क्वाड
राहुल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.