GT vs DC: गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल के दरमियान शानदार मुकाबला हुआ. इस मैच 18.1 ओवर में गुजरात टाइटंस ने जीत लिया.
Trending Photos
GT vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग का 7वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के दरमियान हुआ. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से जीत लिया है.
कार एक्सीडेंट के बाद यह पहली बार है जब ऋषभ पंत की जगह दिल्ली की टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर ने संभाली. टॉस हार कर दिल्ली कैपिटल्स पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की शुरूआत अच्छी रही. दिल्ली का पहला विकेट 29 रन पर पृथ्वी शॉ के रूप में गिरा. इसके बाद उन्होंने दूसरा विकेट 37 रनों पर लिया.
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट गवांकर 162 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली टीम के कप्तान अक्षर पटेल और कप्तान डेविड वार्नर ने अच्छी पारी खेली. अक्षर ने 22 बॉल पर 36 रन तो वहीं वॉर्नर ने 32 बॉल पर 37 रन बनाए. समी ने 3 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम गुजरात टाइटंस को पहला झटका 22 रनों पर ऋद्धिमान साहा के रूप में लगा. गुजरात टाइटंस का स्कोर जब 107 रन पह पहुंच गया तब मैच फंस गया.
आखिर में गुजरात ने अच्छा खेलते हुए 163 रनों का टार्गेट 18.1 ओवर में पूरा कर लिया. इस तरह से गुजरात ये मैच 6 विकेट से जीत गया. साई सुदर्शन ने 48 गेंदों पर 62 रनों की जबरदस्त पारी खेली. डेविड मिलर ने 31 रन जबकि विजय शंकर ने 29 रन बनाए. एनरिक नॉर्खिया ने 2 विकेट लिए.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, सरफराज खान (विकेटकीपर), राइली रुसो, रोवमैन पॉवेल, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, खलील अहमद, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, ललित यादव, अभिषेक, फिलिप सॉल्ट, इशांत शर्मा, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल.
गुजरात जायंट्स: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, जयंत यादव, मोहित शर्मा, श्रीकर भरत, अभिनव मनोहर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, डेविड मिलर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल.
Zee Salaam Live TV: