भारत के खिलाफ सीरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने लिया सन्यास
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1561102

भारत के खिलाफ सीरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने लिया सन्यास

Australia T20 Captain: ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम के कप्तान एरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. पिछले साल उन्होंने वनडे क्रिकेट से सन्यास का ऐलान किया था. 

भारत के खिलाफ सीरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने लिया सन्यास

Aaron Finch Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आगाज़ होने वाला है लेकिन उससे पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम के टी-20 कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने सन्यास ले लिया है. टीम के सलामी और तूफानी बल्लेबाज फिंच ने पिछले साल सितंबर में वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था. व्हाइट-बॉल कप्तान एरोन फिंच ने सभी फॉर्मेट में 254 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें पांच टेस्ट, 146 एकदिवसीय और 103 टी20 मैच खेले.

फिंच ने कहा, "यह महसूस करते हुए कि मैं 2024 में अगले टी20 विश्व कप तक नहीं खेलूंगा, अब पद छोड़ने का सही वक्त है और टीम को उस इवेंट की योजना बनाने का वक्त देना चाहिए." इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं उन सभी फैंस को भी बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने मेरे पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में मेरा समर्थन किया है.

एरोन फिंच अपने अधिकांश समय में व्हाइट-बॉल क्रिकेट के स्टार थे और उन्हें 2020 में ICC मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द डिकेड अवार्ड के लिए सम्मानित किया गया था. उन्होंने 2018 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ 76 गेंदों में 172 रन बनाकर एक टी20 में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया, एक अविश्वसनीय पारी जिसमें 10 छक्के और 16 चौके शामिल थे. इसके अलावा उन्होंने 2013 में साउथेम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 63 गेंदों में 156 रन बनाने के बाद.

फिंच ने कहा, "टीम की सफलता वह है जिसके लिए आप खेल खेलते हैं और 2021 में टी20 विश्व कप की पहली जीत और 2015 में घरेलू सरजमीं पर वनडे विश्व कप उठाना ऐसी दो यादें होंगी जिन्हें मैं सबसे ज्यादा संजोता हूं." जनवरी 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से फिंच ने 8,804 रन बनाए, जिसमें 17 वनडे शतक और दो टी2-0 शतक शामिल हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news