एशिया कप 2023 के आगाज मैच में नेपाल के खिलाफ 151 रन की शानदार पारी के बदौलत बाबर आजम ने अपने नाम कई वनडे रिकॉर्ड दर्ज किए हैं. शतक के साथ बाबर ने बाबर ने वनडे रनों के मामले में दो महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है. आइये जानते हैं वो दो महान बल्लेबाज कौन हैं.
Trending Photos
Asia Cup 2023: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने एशिया कप 2023 के शुरुआती मैच में नेपाल के खिलाफ 151 रन की शानदार पारी खेली. अपने शानदार शतक के साथ बाबर ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए. उन्होंने दिखाया कि वह हाल के दिनों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक क्यों हैं.
पाकिस्तान ने 7वें ओवर में अपने दोनों ओपनर को गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने आए बाबर और विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान ने तेजी से पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन रिजवान 44 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद इफ्तिखार अहमद ने कप्तान के साथ 214 रनों की शानदार साझेदारी करके मेजबान टीम को 343 रनों का विशाल लक्ष्य दिया.
सबसे तेज 19वां ODI शतक
बाबर आजम का 55 रन के स्कोर पर कैच छूटने के बाद आजम ने नेपाली गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. हालांकि, 90 रन बनाने के बाद वह धैर्य से बल्लेबाजी करने लगे.
उन्होंने 19 वनडे शतकों के साथ ब्रायन लारा, डेविड वार्नर और महेला जयवर्धने की बराबरी की. लेकिन इससे भी अधिक दिलचस्प बात यह है कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने सिर्फ 102 पारियां खेलीं जबकि विराट कोहली 124 पारियों में अपना 19वां वनडे शतक लगाने में सफल हुए हैं. बाबर ने इसी के साथ हाशिम अमला के 104 पारी को रिकॅार्ड तोड़कर लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गया है.
बाबर आजम- 102 पारी
हाशिम अमला- 104 पारी
विराट कोहली- 124 पारी
एबी डिविलियर्स- 171 पारी
एशिया कप में रचा इतिहास
बाबर आजम की 151 रन की पारी के बदौलत उन्होंने एशिया कप में किसी कप्तान द्वारा बनाया गया यह सर्वोच्च स्कोर बन गया है. बाबर आजम ने महज 131 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 151 रन बनाए. उन्होंने विराट कोहली के 136 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
उनकी 151 रन की पारी वनडे में किसी पाकिस्तानी कप्तान के द्वारा दर्ज किया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. बाबर ने खुद अपना रिकॅार्ड तोड़कर वनडे में पाक कप्तान द्वारा सर्वोच्च स्कोर बनाने की उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने इससे पहले साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 158 रन बनाए थे.
बाबर ने वनडे रनों के मामले में इस दो महान बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे
नेपाल के खिलाफ 151 रन की शानदार पारी के बदौलत उन्होंने दो महान बल्लेबाजों का रिकॅार्ड तोड़कर आगे निकलने में सफलता हासिल की है. अब वह वनडे में सबसे ज्यादा रनों के मामले में गौतम गंभीर और डेमियन मार्टिन से आगे निकल गए हैं.यह उपलब्धि उन्होंने केवल 104 मैचों और 102 पारियों में दर्ज की है. बाबर ने वनडे में 5353 रन बनाए हैं.