BPSC Teacher Recruitment: बिहार में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौक़ा; 40 हज़ार पदों पर बंपर भर्ती
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2151146

BPSC Teacher Recruitment: बिहार में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौक़ा; 40 हज़ार पदों पर बंपर भर्ती

Bihar Public Service Commission: बिहार लोक सेवा आयोग ने 40,247 पदों पर प्रधान शिक्षक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल के 6061 पदों के लिए उम्मीदवार 11 मार्च से ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

 

BPSC Teacher Recruitment: बिहार में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौक़ा; 40 हज़ार पदों पर बंपर भर्ती

BPSC Recruitment Exam: सरकारी नौकरी की ख्वाहिश रखने वाले लोगों की बड़ी खबर है. दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSCने 40,247 पदों पर प्रधान शिक्षक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल के 6061 पदों के लिए अभ्यर्थी 11 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख  2 अप्रैल 2024 तक तय की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर इन ओहदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. प्रधान शिक्षक प्रिंसिपल होंगे, लेकिन वो क्लास 1 से 8 तक के लिए होंगे. वहीं, प्रधानाध्यापक के लिए जो पद निकला है, उसमें जो प्रिंसिपल बनेंगे, वह क्लास 9 से 10 और 11 से 12 के लिए होंगे.

प्रधान शिक्षकों के लिए जो नियुक्ति निकाली गई है उनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 10081 ओहदे, आर्थिक रूप से कमजोर समुदाय के लिए 4028, अनुसूचित जाति के लिए 8041, अनुसूचित जनजाति के लिए 808, अति पिछड़ा वर्ग 10056 और पिछड़ा वर्ग के लिए 7245 ओहदे शामिल हैं. प्रधान शिक्षकों को प्रारंभिक वेतन 30,500 रुपए मिलेगे. इसके अलावा रियासती सरकार की तरफ से समय-समय पर किए जाने वाले वेतन पुनरीक्षण के समय सैलरी में इजाफा किया जाएगा.

इन ओहदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा की बुनियाद पर होगा. पहले पाठ में सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी. दूसरे में डीएलएड विषय की परीक्षा होगी. कुल 150 नंबरों का एग्जाम होगा. इसके लिए शिक्षकों को 2.30 घंटे का वक्त दिया जाएगा.
लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय (MCQ Objective) पर आधारित होगी. हर एक सवाल एक नंबर का होगा. गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है. विज्ञापन के मुताबिक, कोई भी टीचर, कमीशन की तरफ से होने वाली परीक्षा में हिस्सा ले सकता है. शर्त ये है कि उसके पास सरकारी प्रारम्भिक विद्यालयों में कम से कम 8 बरसों की टीचिंग का अनुभव हो और 01.08.2024 को 58 साल या उससे कम उम्र हो. इस एग्जाम में अनुशासनिक कार्रवाई वाले शिक्षक शामिल नहीं होंगे. वहीं ऐसे शिक्षक भी शामिल नहीं होंगे, जिनका प्रमोशन हो चुका है.

वहीं, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल के 6061 ओहदों के लिए पर भर्ती निकली है. इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 1340 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 576, अनुसूचित जाति के लिए 1283, अनुसूचित जनजाति के लिए 128, अति पिछड़ा वर्ग 1595, पिछड़ा वर्ग के लिए 1139 पद शामिल हैं.  क्लास 9 से 12 तक के प्रिंसिपल को मूल वेतन के तौर पर 35 हजार रुपए और राज्य सरकार के जरिए समय-समय पर देय अनु मान्य भत्ता मिलेगा. पंचायती राज संस्थान और नगर निकाय संस्थान के तहत आने वाले टीचर्स के लिए कम से कम और ज्यादा से ज्याद उम्र अलग-अलग तय की गई है.

सीबीएसई, आईसीएसई और बीएसईबी स्कूल में कार्यरत शिक्षकों के लिए 01.08.2023 को कम से कम आयु 31 साल और ज्यादा से ज्याद अनारक्षित (पुरूष)-47 वर्ष, पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला)-50 वर्ष, अनारक्षित (महिला)-50 वर्ष तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) 52 वर्ष निर्धारित की गई है.

इनका सेलेक्शन रिटिन एग्जाम की बुनियाद पर होगा. एग्जाम दो हिस्सों में होगा. पहले में सामान्य अध्ययन और दूसरे में बीएड विषय का एग्जाम होगा.  सामान्य अध्ययन का एग्जाम 100 नंबर का और बीएड विषय का एग्जाम 50 नंबर का होगा. कुल एग्जाम 150 नंबर्स का होगा. इसके लिए टीचर्स को 2.30 घंटे का वक्त दिया जाएगा. रिटिन एग्जाम वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय (MCQ Objective) पर आधारित होगा.  हर एक सवाल एक अंक का होगा. गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है.

रिपोर्ट:  निषेद, पटना

Trending news