Weather News: खराब मौसम के कारण अपने निर्धारित समय से देरी से चल रहीं 81 ट्रेनें
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2587259

Weather News: खराब मौसम के कारण अपने निर्धारित समय से देरी से चल रहीं 81 ट्रेनें

Weather News: दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार देर रात विजिबिलिटी ना के बराबर हो गई थी. हालांकि सुबह के समय धुंध हल्की हो गई. दोपहर तक हल्की धूप भी निकल गई है. धुंध का असर हवाई उड़ानों पर देखने को मिल रहा है. धुंध से रेल यात्रा पर भी प्रभावित हो रही है.   

Weather News: खराब मौसम के कारण अपने निर्धारित समय से देरी से चल रहीं 81 ट्रेनें

Weather News: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी सुबह घना कोहरा छाए रहने से कई इलाकों में विजिबिलिटी ना के बराबर हो गई. खराब मौसम के कारण 81 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, वहीं 15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने बताया कि पालम में शुक्रवार रात 11 बजकर 30 मिनट से और सफदरजंग में शुक्रवार रात 12 बजकर 30 मिनट से दृश्यता शून्य रही. सुबह सात बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण सामान्य दृश्यता शून्य थी. हवाई पट्टियों पर 'रनवे विजुअल रेंज (आरवीआर)' 100-250 मीटर के बीच थी.

मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार रात 11 बजकर 30 मिनट से ही हवाई अड्डे पर शून्य दृश्यता, घना कोहरा और कैट-तृतीय की स्थिति बनी हुई है. 'दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल)' ने सुबह 06 बजकर 56 मिनट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों के उतरने और उड़ान भरने का सिलसिला जारी है, लेकिन जो उड़ानें कैट तृतीय के अनुरूप नहीं हैं वे प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ानों की लेटेस्ट जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है'. 

सावधान! जीएनएम नर्सिंग का कोर्स करवाने के नाम पर चंबा की युवतियों के साथ ठगी

कैट तृतीय सुविधा कम दृश्यता की स्थिति में भी विमान के परिचालन की अनुमति देती है. घने कोहरे से रेलगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. उत्तर रेलवे ने बताया कि कुल 59 ट्रेन अपने निर्धारित समय से छह घंटे तक की देरी से चल रही हैं, जबकि 22 ट्रेन करीब 08 घंटे की देरी से चल रही हैं. 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 09 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 380 दर्ज किया गया. जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने दिन में घने से बहुत घना कोहरा रहने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.

(भाषा)

WATCH LIVE TV

Trending news