Jai Ram Thakur Birthday: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने अपने 60वें जन्मदिन पर 60 किलो का काटा केक
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2589956

Jai Ram Thakur Birthday: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने अपने 60वें जन्मदिन पर 60 किलो का काटा केक

Jai Ram Thakur Birthday: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुन ने आज अपने आधिकारिक आवास पर 60 किलो का केट काटकर अपना 60वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्हें प्रदेशवासियों का धन्यवाद किया. 

Jai Ram Thakur Birthday: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने अपने 60वें जन्मदिन पर 60 किलो का काटा केक

Jai Ram Thakur Birthday: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का आज जन्मदिन है. जयराम ठाकुर आज 60 साल के हो गए हैं. इस मौके पर जयराम ठाकुर ने शिमला में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच 60 किलो का केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान जयराम ठाकुर के आधिकारिक आवास पर सुबह से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. कार्यकर्ताओं ने जमकर पहाड़ी नाटी डालकर पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन का जश्न मनाया और उन्हें बधाई दी. 

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, अब वह सीनियर सिटीजन हो गए हैं
इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि अब वह सीनियर सिटीजन हो गए हैं. साथ ही उन्होंने बधाई संदेश के लिए प्रदेश भर की जनता का धन्यवाद किया. जन्मदिवस के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अब वह सीनियर सिटीजन हो गए हैं. जीवन के इस पड़ाव पर पहुंचने के लिए वह ईश्वर, देवी-देवताओं और माता-पिता का धन्यवाद करते हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने लॉन्च किया सॉन्ग, 'बहाने नहीं, बदलाव चाहिए

जयराम ठाकुर ने देवी-देवताओं से की कामना 
उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने संघर्ष भरा जीवन जिया. उन्होंने भी अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा समाज सेवा के लिए लगाया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि वह देवी-देवताओं से कामना करते हैं कि जब तक जीवन है तब तक समाज सेवा में वह ऐसे ही लगे रहें. जयराम ठाकुर ने प्रदेश भर से मिल रहे बधाई संदेशों के लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया. 

प्रदेश भर की जनता का जताया आभार
उन्होंने कहा कि रात 12:00 बजे से प्रदेश भर से लोगों के फोन और मैसेज के माध्यम से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं. इसके लिए वह प्रदेश भर की जनता के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि वह कामना करते हैं कि जनता का आशीर्वाद ऐसे ही उन पर बना रहे ताकि वह देश और देश की जनता सेवा में इसी प्रकार लगे रहें.

(समीक्षा कुमारी/शिमला)

WATCH LIVE TV

Trending news