Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2586326
photoDetails0hindi

Paatal Lok Season 2 का धमाकेदार टीजर आउट, कीड़े की कहानी सुनाते दिखे जयदीप अहलावत

Paatal Lok Season 2 का धमाकेदार टीजर आउट, कीड़े की कहानी सुनाते दिखे जयदीप अहलावत

1/8

‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन का टीजर रिलीज कर दिया गया है. अभिनेता जयदीप अहलावत ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन में एक बार फिर पुलिस निरीक्षक हाथी राम चौधरी का किरदार निभाते दिखाई देंगे. 

2/8

प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया खाते पर दूसरे सीजन का टीजर साझा किया. इसमें अहलावत उर्फ हाथी राम दर्शकों को एक नये रहस्य से रूबरू कराते हुए दिखाई दिये. 

3/8

अहलावत ने पहले सीजन में हिंदू महाकाव्य ‘महाभारत’ की एक कहानी सुनाई थी. ठीक इसी तरह टीजर में अभिनेता दर्शकों को एक और कहानी सुनाते हुए दिखाई दिये. 

4/8

एक लिफ्ट में खड़े अहलावत एक ऐसे व्यक्ति की कहानी सुनाते नजर आ रहे हैं जो अपने कमरे मिले एक कीड़े को मार देता है. 

5/8

उन्होंने कहा कि एक कीड़े को मारने वाला व्यक्ति खुद को शक्तिशाली समझता है लेकिन बाद में उसके बिस्तर के नीचे अनगिनत कीड़े पैदा होने शुरू हो जाते हैं. 

6/8

वीडियो में अभिनेता ने कहा,  बेचारे आदमी ने सोचा कि एक कीड़े को मार दिया और खेल खत्म. ऐसा थोड़ी न होता है यहां पाताल लोक में. बता दें, अहलावत के अलावा अभिनेता इश्वाक सिंह और गुल पनाग भी दूसरे सीजन में मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे.

7/8

साथ ही इस बार तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ भी इसमें नजर आएंगे. बता दें, पाताल लोक के दूसरे सीजन में आठ एपिसोड हैं, जिन्हें 17 जनवरी से प्राइम वीडियो पर प्रसारित किया जाएगा. 

8/8

वहीं, इस वीडियो के सामने आते ही फैंस जमकर इसका इंतजार कर रहे हैं. वहीं, फैंस जमकर इस टीजर पर अपना प्यार बरसा रहे हैं.