Indian Navy: प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को मुंबई में तीन 'मेड-इन-इंडिया' फ्रंटलाइन नौसैनिक लड़ाकू जहाजों को राष्ट्र को समर्पित किया. आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघशीर इन लड़ाकू जहाजों में शामिल थे.
Trending Photos
Indian Navy: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मुम्बई स्थित नौसेना डॉकयार्ड में तीन अग्रणी नौसैनिक लड़ाकू विमानों को राष्ट्र को समर्पित किया, जो रक्षा विनिर्माण और समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में देश की महत्वपूर्ण छलांग का प्रतीक है.
नौसेना में शामिल किये गये तीन जहाजों में आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघशीर शामिल हैं.
#WATCH | Mumbai: PM Narendra Modi says, "We have also focused on our faraway islands. Regular monitoring of those islands where no one lives is also being done. Not only this, a new identity of the islands is also being created. They are being given new names...We all know how… pic.twitter.com/rWxEqDnumN
— ANI (@ANI) January 15, 2025
तीन नौसैनिक लड़ाके कौन हैं?
आईएनएस नीलगिरि पी17ए स्टील्थ फ्रिगेट परियोजना का पहला जहाज है, जिसे भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन किया गया है. पीएमओ ने कहा कि जहाज में बेहतर उत्तरजीविता, समुद्री यात्रा और गुप्त रहने की क्षमता के लिए उन्नत विशेषताएं हैं.
आईएनएस सूरत, पी15बी गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर परियोजना का चौथा और अंतिम जहाज है और यह दुनिया के सबसे बड़े और "सबसे परिष्कृत विध्वंसकों" में से एक है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi dedicated three advanced naval combatants-INS Surat, INS Nilgiri, and INS Vaghsheer- to the nation at the Naval Dockyard in Mumbai
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/eP7XaNLp4I
— ANI (@ANI) January 15, 2025
इसका निर्माण 75 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री से किया गया है और यह हथियार-सेंसर पैकेज और उन्नत नेटवर्क-केंद्रित क्षमताओं से सुसज्जित है.
आईएनएस वाघशीर पी75 स्कॉर्पीन परियोजना की छठी और अंतिम पनडुब्बी है और यह पनडुब्बी निर्माण में देश की बढ़ती विशेषज्ञता का प्रतीक है. इसका निर्माण फ्रांस के नौसेना समूह के सहयोग से किया गया है.