Shimla: 13 दिवसीय भ्रमण से लौटे 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट', 2 जनवरी को CM सुक्खू ने हरी झंडी दिखा किया था रवाना
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2602423

Shimla: 13 दिवसीय भ्रमण से लौटे 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट', 2 जनवरी को CM सुक्खू ने हरी झंडी दिखा किया था रवाना

Children Of The State: शिमला से 13 दिनों के भ्रमण पर गए चिल्ड्रन ऑफ स्टेट मंगलवार देर शाम वापस पहुंच गए. उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने सभी चिल्ड्रन ऑफ दि स्टेट का शिमला में स्वागत किया और उनके साथ रात्रि भोजन भी किया.

 

Shimla: 13 दिवसीय भ्रमण से लौटे 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट', 2 जनवरी को CM सुक्खू ने हरी झंडी दिखा किया था रवाना

Himachal Pradesh/समीक्षा कुमारी: मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत जिला शिमला से गए चिल्ड्रन ऑफ स्टेट 13 दिनों के भ्रमण बाद मंगलवार देर शाम वापिस पहुंच गए है. उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने सभी 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट' का यहां पहुंचने पर शिमला में स्वागत किया. इसके उन्होंने चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के साथ बाद में रात्रि भोजन भी किया.

भोजन के दौरान ही उपायुक्त अनुपम कश्यप ने 'चिल्ड्रन ऑफ स्टेट' से भ्रमण के अनुभव के बारे में जानकारी ली. चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ने भ्रमण किए सभी स्थलों के बारे में विस्तृत रूप चर्चा की.

ये भी पढ़े-: Bilaspur: सेना दिवस के उपलक्ष्य पर बिलासपुर में पूर्व सैनिकों द्वारा आयोजित किया गया श्रद्धांजलि कार्यक्रम

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा जिला शिमला के 22 चिल्ड्रन ऑफ स्टेट को 2 जनवरी को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हरी झंडी दिखाकर 13 दिवसीय टुअर पर भेजा था. चिल्ड्रन ऑफ स्टेट ने शिमला से चंडीगढ़ तक एच आर टी सी की वॉल्वो में सफर किया फिर शताब्दी ट्रेन से दिल्ली, आगरा में घूमे और इसके बाद हवाई यात्रा के माध्यम से गोवा पहुंचे थे. मंगलवार की शाम चिल्ड्रन ऑफ स्टेट चंडीगढ़ से शिमला वॉल्वो बस के माध्यम से वापिस पहुंचे.

चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट इस भ्रमण के दौरान काफी खुश और उत्साहित रहे हैं. इस अवसर पर एडीएम प्रोटोकॉल ज्योति राणा, डीएसपी ट्रैफिक संदीप शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल विशेष तौर पर मौजूद रहे.

 

Trending news