सर्दियों में सेहतमंद रहने के लिए अपने खान पान पर अधिक ध्यान देना चाहिए. हरी सब्जियां और फल खाना स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है और कोशिश करें की बहार का खाना कम से कम खाएं. ड्राई फ्रूट्स खाने से भी हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, तो उनका सेवन भी नियमित रूप से जरूर करें.
ठंड में ख़ासी-जुखाम ना हो इसके लिए मौसम के मुताबिक गर्म कपड़े पहनें जैसे स्वेटर, जैकेट, जुराबें, टोपी, दस्ताने आदि. गर्म कपड़े न पहनने से आप बीमार पड़ सकते हैं.
ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरुआत चाय या कॉफी से करते हैं, लेकिन अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो सुबह उठकर एक गिलास गर्म पानी का सेवन जरूर करें. यह आपके शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ पाचन प्रक्रिया को मजबूत बनाता है.
धूप हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होती है. धूप से हमारे शरीर को विटामिन डी मिलता है, जो शरीर के लिए बेहद जरूरी होता है. इसलिए प्रतिदिन 30 मिनट हलकी धूप में जरूर बिताएं.
सर्दियों में ठंड के कारन हड्डियों और जोड़ो में दर्द होने लगता है. ऐसे में दर्द से राहत पाने के लिए रोज व्यायाम और योग जरूर करें, इससे आपका शरीर तंदरुस्त और स्वस्थ रहेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़