Surya Grahan 2021: 4 घंटे 8 मिनट तक सूर्य पर रहेगा ग्रहण, भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे करें निवारण
Advertisement

Surya Grahan 2021: 4 घंटे 8 मिनट तक सूर्य पर रहेगा ग्रहण, भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे करें निवारण

धर्म गुरुओं के अनुसार इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) 4 दिसंबर यानी की आज लगने जा रहा है. बता दें कि ग्रहण एक खगोलीय घटना होती है. लेकिन, धार्मिक और ज्योतिषीय के अनुसार इसका काफी महत्व माना जाता है

Surya Grahan 2021: 4 घंटे 8 मिनट तक सूर्य पर रहेगा ग्रहण, भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे करें निवारण

नई दिल्ली: धर्म गुरुओं के अनुसार इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) 4 दिसंबर यानी की आज लगने जा रहा है. बता दें कि ग्रहण एक खगोलीय घटना होती है. लेकिन, धार्मिक और ज्योतिषीय के अनुसार इसका काफी महत्व माना जाता है और भारत में आज आखिरी सूर्य ग्रहण उपछाया ग्रहण होगा. इसका मतलब कि हमारे यहां सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल नहीं लगेगा. 4 दिसंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण साल का दूसरा ग्रहण होने वाला है. इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून, 2021 को लगा था.

ऐसे करें ग्रहण दोष की शांति

सूर्य ग्रहण वाले दिन किसी भी तीर्थ स्थान पवित्र नदी (गंगा, यमुना, सरस्वती, गोदावरी) में ग्रहण काल में स्नान कर भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए. इसी के साथ सूर्य ग्रहण के दौरान ‘ॐ घृणि सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करें. ग्रहण खत्म होने के बाद एक बार फिर से स्नान करें और साफ कपड़े पहने. इसके बाद रक्तवर्णी चीजों का दान करना चाहिए, जैसेः- गेंहू, गुड़, तांबा, मसूर दाल इत्यादि. इस तरह ग्रहण दोष को शांत किया जा सकता है.

इसलिए लगता है ग्रहणः- किसी भी जातक की कुंडली में सूर्य-राहु की युति या फिर चंद्र-राहु की युति ग्रहण दोष का निर्माण करती हैं.

इन जगहों पर दिखेगा सूर्य ग्रहण

4 दिसंबर, 2021 शनिवार को साल का आखरी ग्रहण लगने जा रहा है. इस ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकता, लेकिन यह ग्रहण अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में दिखेगा.

ये भी पढ़ेंः Horoscope 4 Dec, 2021: शनि होगा हावी, गुस्से को रखें काबू में, वरना.. प्रोफेशनल लाइफ हो सकती है खराब

सूर्य ग्रहण वाले दिन न करें ये काम

ग्रहण के वक्त अत्यधिक शारीरिक मेहनत न करें. गहन मानसिक कार्यों से भी दूरी रखें.

ग्रहण के दौरान अग्निकर्म और मशीनरी का प्रयोग ग्रहणकाल के दौरान वर्जित माना जाता है.

ग्रहण वाले दिन खगोलीय घटना को नंगी आंखों से न देखें. क्योंकि सूर्य की किरणें आखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

इसे देखने के लिए विशेष रूप से बनाए गए चश्मों का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

ग्रहण वाले दिन भोजन नहीं करना चाहिए.

ग्रहण वाले दिन कोई नया काम न करें और ना ही मांगलिक कार्य करें.

ग्रहण वाले दिन नाखून काटना, कंघी नहीं करनी चाहिए.

ग्रहण वाले दिन सोना नहीं चाहिए.

ग्रहण से पहले पके हुए भोजन में तुलसी का पत्ता डालकर रख दें.

WATCH LIVE TV

Trending news