Aaj Ka Panchang 19 April 2024: जानें किस समय तक रहेगी कामदा एकादशी, यहां पढ़ें शुक्रवार का पंचांग
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2210121

Aaj Ka Panchang 19 April 2024: जानें किस समय तक रहेगी कामदा एकादशी, यहां पढ़ें शुक्रवार का पंचांग

Aaj ka Panchang 19 April 2024: हिंदू पचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. इसी से पता चलता है कि कब कौन सा व्रत और त्योहार है.

 

Aaj Ka Panchang 19 April 2024: जानें किस समय तक रहेगी कामदा एकादशी, यहां पढ़ें शुक्रवार का पंचांग

Aaj ka Panchang 19 April 2024: 19 अप्रैल को दिन शुक्रवार और चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. एकादशी तिथि शुक्रवार रात 8 बजकर 05 मिनट तक रहेगी. बता दें, इस एकादशी को 'कामदा एकादशी' कहा जाता है. शुक्रवार देर रात 1 बजकर 45 मिनट तक वृद्धि योग और सुबह 10 बजकर 57 मिनट तक मघा नक्षत्र रहेगा.

तिथि: एकादशी (कामदा एकादशी)
वार: शुक्रवार
करण: वणिजा 
पक्ष: शुक्ल
नक्षत्र: मघा
योग: वृद्धि

दुष्ट मुहूर्त- 8:38 से 9:28 तक रहेगा. 
कुलिक- 7:41 से 9:16 तक रहेगा. 
कंटक- 4:39 से 5:30 तक रहेगा. 
राहुकाल- 10:51 से 12:26 तक रहेगा. 
यमघण्ट- 8:07 से 8:58 तक रहेगा. 
यमगंड- 3:35 से 5:10 तक रहेगा.
गुलिक काल- 7:41 से 9:16 तक रहेगा. 

अभिजीत मुहूर्त: 12:00 से 12:51 तक रहेगा.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)

WATCH LIVE TV

Trending news