Weather News: इस बार दिसंबर में हर साल के मुकाबले ठंड़ बहुत कम है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कुछ राज्यों में ठंड़ बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.
Trending Photos
Weather News: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत के प्रमुख स्थानों में अगले 5-7 दिनों तक शीत लहर की स्थिति बने रहने की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले छह दिनों तक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. राजस्थान और पंजाब में भी दो दिन तक सर्दी का सितम जारी रहेगा, यहां भी शीत लहर को लेकर चेतावनी दी गई है.
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के लिए जारी किया येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शीत लहर के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अगले छह दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में शनिवार का दिन काफी ठंडा रहेगा. आईएमडी के मुताबिक, बाद में उत्तर-पश्चिम भारत में शीत लहर का प्रभाव कम होगा, लेकिन 23 दिसंबर से पंजाब और हरियाणा में भीषण कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. इन दोनों राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Om Prakash Chautala का विवादों से रहा लंबा नाता, जानें कैसा रहा इनका राजनीतिक इतिहास
26 और 27 दिसंबर को बारिश होने की संभावना
आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन 22 दिसंबर को घना कोहरा रहेगा, जबकि 23 दिसंबर को मध्यम कोहरा रहेगा. दिल्ली में मध्यम कोहरे की स्थिति 23 से 25 दिसंबर के बीच बनी रहेगी. हालांकि, 26 और 27 दिसंबर के लिए बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे दिल्ली-एनसीआर में ठंड और भी बढ़ सकती है.
इन राज्यों में रह सकता है घना कोहरा
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पूर्वी राजस्थान और झारखंड में 22 दिसंबर को घना कोहरा रह सकता है. हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मेघालय में भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इस दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों का तामपान गिरेगा.
(आईएएनएस)
WATCH LIVE TV