Vande Bharat Expressway: वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्री चंडीगढ़ से दिल्ली मात्र 2.30 घंटे में पहुंच जाएंगे. बताया जा रहा कि साल 2023 तक ये ट्रेन आम जनता के लिए पटरी पर आ सकती है.
Trending Photos
Vande Bharat: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुकी है. इस बात की जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Raiway Minister) ने ट्वीट कर दी है. बता दें, शुक्रवार को वंदे भारत (Vande Bharat Expressway) का ट्रायल किया गया.
Oscillation trial at 90Kmph of VandeBharat Train - between New Morinda - Sanehwal. pic.twitter.com/V1Jyw8KSJB
— Ashwini Vaishnaw (AshwiniVaishnaw) August 19, 2022
वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्री चंडीगढ़ से दिल्ली मात्र 2.30 घंटे में पहुंच जाएंगे. इस ट्रेन के चलने से आम ट्रेन के मुकाबले 45 मिनट की बचत होगी. अब इसे पटरी पर दौड़ाने की युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है. बताया जा रहा कि साल 2023 तक ये ट्रेन आम जनता के लिए पटरी पर आ सकती है.
Diljit Dosanjh की नई फिल्म जोगी का टीजर हुआ आउट, इस डेट को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
शुक्रवार को न्यू मोरिंडा से साहनेवाल के बीच में वंदे भारत का ट्रायल किया गया. इसे दोनों स्टेशनों के बीच 115 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया. ट्रेन ने 40 किमी की दूरी महज 20 मिनट में तय किया. बता दें, देश में बनी पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत की औसत स्पीड शताब्दी से 10 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा है.
Himachal Flood: हिमाचल में भारी बारिश में बह गया 90 साल पुराना पुल, रेलवे ट्रैक हुआ ठप
वंदे भारत की खास बातें
1. इसमेंऑटोमैटिक खुलने वाले दरवाजे हैं.
2. लोको पायलटों के संचालन के लिए चालक के केबिन में आरामदायक जगह है.
3. दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय बने हैं.
4. यात्रियों के लिए, ट्रेन में झुकी हुई कुर्सियां है.
5. यह ट्रेन बिल्कुल साफ है. खाना-पीने का यहां दिए जाते हैं.
Watch Live