हिमाचल में एक बार फिर से मौसम हुआ सुहावना, पर्यटकों की बढ़ी आमद
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1233928

हिमाचल में एक बार फिर से मौसम हुआ सुहावना, पर्यटकों की बढ़ी आमद

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम सुहावना हुआ है. जिसके चलते पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है. कहा जा रहा है कि 28 से हिमाचल में मॉनसून दस्तक देगा. 

 

photo

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद जताई जा रही है. प्रदेश में आज से मौसम करवट बदलेगा. सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं, ऐसे में बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.

हालांकि मौसम विभाग ने रविवार को अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहने की संभावना जताई है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है. 

पश्चिमी विक्षोभ का असर 30 जून तक रहने का अनुमान है. 27 जून को आंधी चलने व बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है.

Trending news