CM सुक्खू ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विकसित ई-कॉमर्स वेबसाइट का किया शुभारंभ, महिलाओं को मिला फाएदा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2586448

CM सुक्खू ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विकसित ई-कॉमर्स वेबसाइट का किया शुभारंभ, महिलाओं को मिला फाएदा

Himachal CM Sukhu News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में शुक्रवार को हिम ईरा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म' और 'हिम ईरा वैन' का शुभारंभ किया है.  इस खबर में पढ़ें इस दौरान उन्होंने क्या कहा. 

CM सुक्खू ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विकसित ई-कॉमर्स वेबसाइट का किया शुभारंभ, महिलाओं को मिला फाएदा

Himachal CM News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में हिम ईरा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म' और 'हिम ईरा वैन' का शुभारंभ किया है. 

उन्होंने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अब यह उत्पाद देशभर में उपलब्ध होंगे. 'हिम ईरा' के उत्पाद पूरी शुद्धता और गुणवत्ता के साथ तैयार किए गए हैं, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी हैं. सबसे खुशी की बात यह है कि इन वैनों की बागडोर हमारी बहनों के हाथों में है. मुझे उम्मीद है बहनें आत्मनिर्भरता और प्रगति की नई मिसाल स्थापित करेंगी.

उन्होंने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध उत्पाद 'हिम ईरा' देशभर में कहीं भी खरीदे जा सकते हैं. इसके अलावा, हिम ईरा के उत्पाद ऑनलाइन भी उपलब्ध होंगे. इससे न केवल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि हिमाचल के ग्रामीण और छोटे उत्पादकों को एक नया बाजार भी मिलेगा. 

मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए एक नई पहल की शुरुआत की.  उन्होंने सात वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिनका उद्देश्य हिम ईरा उत्पादों को घर-घर तक पहुंचाना है. इन वाहनों को चलाकर स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं उत्पादों की बिक्री भी करेंगी, इससे उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी. 

मुख्यमंत्री ने इस पहल को ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और हिमाचल के विकास के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताया. सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी सरकार आज से दो साल पहले आई थी और तभी से हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. 

हमारा उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है और इसके लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमने "सातो बहन" योजना का शुभारंभ भी किया है, जिसमें सात महिलाएं इसे चला रही हैं. यह एक बड़ी बात है, क्योंकि इन महिलाओं को तीन लाख रुपए का ग्रांट दिया गया है. इसके साथ ही हम इन्हें अन्य वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रहे हैं, ताकि वे अपनी आय बढ़ा सकें और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकें. हमारी सरकार लगातार नई योजनाएं और पहल कर रही है, ताकि महिलाएं, किसान, मजदूर और युवा सभी को आर्थिक मदद मिल सके. 

उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज शिमला में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विकसित ई-कॉमर्स वेबसाइट http://himira.co.in का शुभारंभ किया. इसके माध्यम से प्रदेश के 44 हजार स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 3,50,000 से अधिक ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा.

इस मिशन के अंतर्गत आर्थिक रूप से स्वावलंबी महिलाओं की सफलता की प्रेरक कहानियों की एक पुस्तिका का भी विमोचन किया. पर्यावरण संरक्षण और वनों में पौध रोपण जैसे कार्यों में महिलाओं और युवा समूहों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक योजना तैयार की जा रही है, जिसके तहत उन्हें सहायता प्रदान की जाएगी. 

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह जी, महापौर सुरेंद्र चौहान जी और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

रिपोर्ट-आईएएनएस

Trending news