Sanjauli Masjid के बाद शिमला के स्वामी राम कृष्ण आश्रम में दो पक्षों में हुआ विवाद
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2517981

Sanjauli Masjid के बाद शिमला के स्वामी राम कृष्ण आश्रम में दो पक्षों में हुआ विवाद

Shimla News: शिमला में बीते काफी समय से संजौली मस्जिद को लेकर विवाद चल रहा था. इसे लेकर कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है. इस बीच राम कृष्ण मंदिर पर विवाद शुरू हो गया है. शनिवार देर रात यहां पूजा और ध्यान करने पहुंचे दो पक्षों में खूब मारपीट हुई. इतना ही नहीं दोनों पक्षों ने खूब तोड़फोड़ भी की. 

Sanjauli Masjid के बाद शिमला के स्वामी राम कृष्ण आश्रम में दो पक्षों में हुआ विवाद

Shimla News: शिमला में संजौली मस्जिद के बाद अब राम कृष्ण मंदिर पर विवाद शुरू हो गया है. इस मंदिर पर कब्जा करने को लेकर शनिवार देर रात करीब एक बजे ब्रह्मों समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच खूब मारपीट हुई है. इस दौरान तोड़फोड़ भी की गई. देर रात ब्रह्मों समाज के लोग पूजा और ध्यान करने पहुंचे थे, वहीं राम कृष्ण मिशन के लोग भी वहां पहुंचे हुए थे. पहले दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हुई फिर थोड़ी ही देर बाद दोनों पक्ष आंदोलन पर उतर आए. 

आंदोलनकारियों ने आश्रम के प्रबंधकों पर लगाया आरोप
आंदोलनकारियों ने आश्रम के प्रबंधकों पर कब्जा करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया और दोनों तरफ से टकराव शुरू हो गया, जिसमें कई लोगों को चोटें भी आईं. इस दौरान आश्रम को भी काफी नुकसान हुआ. स्तिथि को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. 

Cyber Crime News: व्हाट्सएप पर आ रहे शादी के इनविटेशन कार्ड से हो जाएगा फोन हैक

स्वामी तन्महीमानंद ने बताया
वहीं, दूसरी ओर रामकृष्ण मिशन आश्रम शिमला के सचिव स्वामी तन्महीमानंद का कहना है कि वह बीते करीब 14 वर्षों से मंदिर की देखरेख कर रहे हैं. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी विचाराधीन है. उन्होंने बताया कि देर रात मिशन की प्रॉपर्टी में कुछ लोग भक्त बनकर घुसे और आंदोलन करने लगे. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. 

दोनों पक्ष मंदिर पर जमा रहे अपना हक 
यह मंदिर होटल लैंडमार्क शिमला के पास स्थित है जो रामकृष्ण मिशन के नाम से प्रसिद्ध है. यह एक संपत्ति विवाद बन रहा है, जिसे प्रशासन व पुलिस सुलझाने का प्रयास कर रही है. ब्रह्मों समाज और रामकृष्ण मिशन का विवाद धीरे-धीरे बढ़ता दिखाई दे रहा है. दोनों पक्ष इस संपत्ति पर अपना हक जमा रहे हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से एएसपी शिमला नवदीप पुलिस टीम के साथ मौके पर है.

WATCH LIVE TV

Trending news