Shimla News: पोस्ट कोड 903, 939, 982, 992, 994 और 997 के नतीजे जल्द किए जाएंगे घोषित
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2480773

Shimla News: पोस्ट कोड 903, 939, 982, 992, 994 और 997 के नतीजे जल्द किए जाएंगे घोषित

Shimla News: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को दिवाली से पहले हिमाचल सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को दिवाली से पहले छह लंबित पोस्ट कोड के नतीजे घोषित करने के निर्देश दिए हैं. 

Shimla News: पोस्ट कोड 903, 939, 982, 992, 994 और 997 के नतीजे जल्द किए जाएंगे घोषित

समीक्षा कुमारी/शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को दिवाली से पहले छह लंबित पोस्ट कोड के नतीजे घोषित करने के निर्देश दिए हैं. इनमें पोस्ट कोड 939 (जेओए आईटी) के लिए 295 पद, पोस्ट कोड 903 (जेओए आईटी) के लिए 82 पद, कॉपी होल्डर के लिए पोस्ट कोड 982, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर के लिए पोस्ट कोड 992, साइकोलॉजिस्ट के लिए पोस्ट कोड 994 और वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर के लिए पोस्ट कोड 997 शामिल हैं.

आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम सुक्खू ने सरकारी क्षेत्र में युवाओं को पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले प्रदेश के युवाओं के लिए इन छह लंबित पोस्ट कोड का परिणाम राज्य सरकार की ओर से दिवाली का तोहफा होगा. 

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बताया झूठ का सौदागर

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मंत्रिमण्डल उप-समिति ने अब तक 21 लंबित पोस्ट कोड के परिणामों की घोषणा की अनुमति दी है, जिनमें से पोस्ट कोड 817, 999 और 969 के परिणाम पहले ही घोषित किए जा चुके हैं. उन्होंने परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि छह परीक्षाओं के परिणाम दिवाली से पहले घोषित कर दिए जाएंगे और शेष 12 पोस्ट कोड के परिणाम नवंबर माह में घोषित किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार पहले दिन से ही सरकारी कर्मचारियों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया, जिससे 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला. हाल ही में राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि की है. राज्य सरकार द्वारा सभी कर्मचारियों को 28 अक्टूबर तक दिवाली से पहले अक्टूबर माह के वेतन और पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news