Bilaspur News: हिमाचल सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल को लेकर बिलासपुर में होने वाले समारोह की तैयारियों का जायजा लेने लुहनू मैदान पहुंचे कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी ने सुखाश्रय योजना के बाद सुख शिक्षा योजना की शुरुआत करने की कही बात.
Trending Photos
Bilaspur News: 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, जिसको लेकर कल बिलासपुर के लुहनू हॉकी ग्राउंड में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा. वहीं समारोह की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश के नगर नियोजक, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी लुहनू ग्राउंड पहुंचे और लोगों के बैठने, खाने पीने व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
वहीं, इस दौरान मंत्री राजेश धर्मानी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार बनते ही सबसे पहले उन लोगों के लिए योजनाएं बनाई गई, जो अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, जिनमें मुख्य रुप से अनाथ बच्चों के लिए सुखाश्रय योजना शामिल है, जिसमें प्रदेश के छह हजार बक्सों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट का दर्जा दिया गया है और इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कल सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर समारोह में सुख शिक्षा योजना की भी शुरुआत की जाएगी, जिसके अंतर्गत प्रदेश के 23 हजार ऐसे बच्चे जिनके पिता नहीं है या फिर अनवेड मदर्स हैं. उनकी शिक्षा, रहने व कोचिंग का सारा खर्च प्रदेश सरकार वाहन करेगी.
इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा पूरी की गई पांच गारंटियों सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को भी मंच से सम्मानित किया जाएगा. ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों और पूरी की गई गारंटियों की जानकारी भी जनता व भाजपा नेताओं को मिल सके.
साथ ही मंत्री राजेश धर्मानी ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने ऑपरेशन लोटस के तहत जनता द्वारा चुनी सरकार को गिराने के लिए दल बदल की राजनीति का सराहा लिया और जब उपचुनाव में भी हार का मुंह देखना पड़ा व विधानसभा में कांग्रेस के दोबारा 40 के 40 विधायक पूरे हो गए तो अब सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर केवल खुद को तसल्ली देने का काम कर रहे हैं, लेकिन जनता को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियों पर विश्वास है और यह सरकार पूरे पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
वहीं, बिलासपुर विधायक त्रिलोक जमवाल द्वारा सरकार के दो वर्षा के कार्यकाल पूरा होने के जश्न में कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व के ना आने पर उठाए सवाल के जबाव में कहा सरकार के कार्यक्रम में कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी चेतन चौहान व विदित चौधरी विशेष रूप से शिरकत करेंगे और जब प्रदेश की कांग्रेस सरकार का चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होगा.
तब कांग्रेस पार्टी केंद्रीय नेतृत्व राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा व मल्लिकार्जुन खड़गे समारोह में आएंगे. भाजपा नेताओं का काम केवल कमियां निकालना है, लेकिन उन्हें गुड गवर्नेंस के लिए अपने सुझाव देना चाहिए और सकारात्मक भूमिका अदा करनी चाहिए. ताकि राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश का विकास किया जा सके.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर