HP Election: BJP की नीतियों से देश बर्बाद, किसानों पर टैक्स की मार- कुल्लू में प्रियंका गांधी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2268904

HP Election: BJP की नीतियों से देश बर्बाद, किसानों पर टैक्स की मार- कुल्लू में प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को कुल्लू पहुंची. यहां उन्होंने लोगों से 1 जून को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की. 

HP Election: BJP की नीतियों से देश बर्बाद, किसानों पर टैक्स की मार- कुल्लू में प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi in Kullu: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू स्थित ढालपुर पहुंची. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा व मोदी सरकार पर जमकर सियासी निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने रघुनाथ, बिजली महादेव और अठारह करडू की जय से भाषण की शुरुआत की. कहा कि जनता, देश और लोकतंत्र सर्वोपरि है. 

प्रियंका गांधी ने कहा कि जहां नेहरू जी का आना होता था. इसी भूमि में जनसंबोधन करना एक सौभाग्य है. हिमाचल प्रदेश सभ्य राजनीति व समाज का प्रतीक है. Y S परमार और वीरभद्र सिंह की याद आती है. 

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में जनता के प्रति श्रद्धा रही है क्योंकि हमारे लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है. आज विक्रमादित्य भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं. मैंने आपदा और संकट के समय में देखा है कि ये हमेशा लोगों के लिए डटकर खड़े रहे. अब विक्रमादित्य सांसद प्रत्याशी के रूप में आपके सामने हैं और आने वाले समय में पूरी निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाएंगे. 

प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि पीएम मोदी के पूरे कार्यकाल में रोजगार बनने का काम लगभग ठप्प हो गया है. हमारे देश में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. चाहें आप जितनी भी मेहनत से अपने बच्चों को पढ़ाएं-लिखाएं बेरोजगारी पूरे देश में फैली है. भाजपा की जो नीतियां हैं उन्होंने छोटे कारोबारों को बहुत नुकसान दिया है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन एक बड़ा करोबार है. हम चाहते हैं कि हिमाचल में पर्यटन को और बढ़ावा दिया जाए, ताकि यहां के छोटे उद्योगों को मजबूती मिले और रोजगार के नए एवसर पैदा हों.  नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में नोटबंदी और GST से रोजगार ठप हो चुके हैं. हर तरफ बेरोजगारी फैली है. इसलिए जरूरी है कि BJP की नीतियों के साथ ही मोदी सरकार को बदल दिया जाए. 

उन्होंने आगे कहा, कि हम छोटे और मध्यम व्यवसायों को मजबूत करने में विश्वास करते हैं. इन छोटे और मध्यम व्यवसायों में सबसे अधिक रोजगार पैदा होता है. पीएम के नेतृत्व में किसी को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. ऐसी स्थिति को खत्म करने के लिए हमें भाजपा की नीतियों को बदलने की जरूरत है. भाजपा की नीतियों ने इन छोटे व्यवसायों को नुकसान पहुंचाया है. उनकी नीतियां छोटे व्यवसायों को कमजोर कर रही हैं और अरबपतियों को मजबूत कर रही हैं.

वहीं, शिमला में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, चुनौती नहीं है. मैं किसी भी उम्मीदवार के लिए ज्यादा नहीं बोलूंगा, लेकिन भाजपा को सोच-समझकर टिकट देनी चाहिए. अगर कोई राजनीति में आता है तो उसमें ठहराव होना चाहिए, मुद्दों की पकड़ होनी चाहिए. मुझे नहीं लगता कंगना रनौत में कोई गंभीरता है या मुद्दों की पकड़ है. 

Trending news