अधिकारी विकासात्मक परियोजनाओं तथा योजनाओं की सफलता के लिए समर्पण भाव से करें काम: चंद्र कुमार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2506349

अधिकारी विकासात्मक परियोजनाओं तथा योजनाओं की सफलता के लिए समर्पण भाव से करें काम: चंद्र कुमार

Nurpur News: कृषि मंत्री प्रो.चंद्र कुमार ने स्थानीय विश्राम गृह में उप मंडल के सभी विभागीय अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा अधिकारी विकासात्मक परियोजनाओं तथा योजनाओं की सफलता के लिए समर्पण भाव से काम करें. 

अधिकारी विकासात्मक परियोजनाओं तथा योजनाओं की सफलता के लिए समर्पण भाव से करें काम: चंद्र कुमार

Nurpur News: कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो.चंद्र कुमार ने आज शुक्रवार को स्थानीय विश्राम गृह में उप मंडल के सभी विभागीय अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में कृषि मंत्री ने सभी विभागीय अध्यक्षों से उनके विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा करने के साथ इसकी गुणवत्ता पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए. 

उन्होंने अधिकारियों को युद्धस्तर पर विकास परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए ताकि उनका लाभ आम जनता को मिल सके. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए ताकि विकासात्मक कार्यों के लिए आवंटित धन का समय पर सदुपयोग किया जा सके.

उन्होंने पीएमजीएसवाई के तहत बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.  उन्होंने राजोल-अनुही सड़क तथा इस पर पुल निर्माण के कार्य की टेंडर प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिए. चंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने डे- बोर्डिंग स्कूल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

डे बोर्डिंग स्कूल के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है तथा 50 कनाल भूमि भी शिक्षा विभाग के नाम हस्तांतरण कर दी गई है. कृषि मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ज्वाली सिविल हॉस्पिटल का उचित रखरखाव के साथ बेहतर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को अस्पताल में नए शौचालय बनाने के निर्देश भी दिए.

कृषि मंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से जल जीवन मिशन के तहत चल रही परियोजनाओं की फीडबैक ली और निर्धारित लक्ष्यों को युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने उपमंडल की मौजूदा पेयजल तथा सिंचाई योजनाओं का उचित रखरखाव रखने के साथ क्षतिग्रस्त योजनाओं का कार्य युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए.

साथ ही चंद्र कुमार ने वन विभाग को लोक निर्माण विभाग, आईटीआई तथा डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्यों में वन मंजूरी से संबंधित मामलों को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए ताकि परियोजनाओं के लिए आवंटित बजट का समुचित उपयोग सुनिश्चित हो सके. उन्होंने राजस्व विभाग को भी इंतकाल के लंबित मामलों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए. 

इसके अलावा कृषि मंत्री ने ज्वाली शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए दुकानदारों को अपना सामान दुकान के बाहर न सजाने तथा अपनी गाड़ियों को भी सड़क पर पार्क न करने के लिए पुलिस प्रशासन को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. 

उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अन्तिम व्यक्ति तक विकास के लाभ पहुंचाने के लिए निरन्तर कार्यरत है.  समाज के सभी वर्गों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने अनेक कल्याणकारी नीतियां और फ्लैगशिप कार्यक्रम शुरू किए हैं. उन्होंने कहा कि जन कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विकासात्मक परियोजनाओं और योजनाओं की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों का समर्पण भाव से निरंतर कार्य करना अति आवश्यक है.

बैठक के उपरांत उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके निपटारे के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए. 

रिपोर्ट- भूषण शर्मा, नूरपुर

 

Trending news