Himachal Samosa Vivad News: नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समोसा खाते हुए पकड़े गए. दरअसल वो सर्किट हाउस मंडी में कार्यकर्ताओं संग समोसा खा रहे थे. मीडिया से बातचीत के दौरान सुक्खू सरकार पर बड़ा आरोप लगाया.
Trending Photos
Mandi News: नेता प्रतिपक्ष एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी के सर्किट हाउस में समोसा खाते हुए पकड़े गए. जब मीडिया ने उन्हें देखा तो वह कार्यकर्ताओं संग समोसा खा रहे थे. इस दौरान जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश सरकार की प्राथमिकताएं क्या है यह पूरे देश को पता चल गया है.
सुक्खू सरकार की प्राथमिकता में हिमाचल प्रदेश और हिमाचलियों का हित, विकास, जनसुविधा कहीं नहीं है. प्रदेश में विकास के सारे काम ठप पड़े हैं. हर तरफ अराजकता का बोलबाला है. प्रदेश में माफिया सर उठा रहा है. कानून व्यवस्था ध्वस्त है. दिनदहाड़े गोलियां चल रही है, लेकिन हमारे हिमाचल प्रदेश की पुलिस समोसा मुख्यमंत्री के बजाय किसे परोसा गया यह पता लगाने में व्यस्त हैं.
हिमाचल में समोसा विवाद पर सीआईडी की जांच रिपोर्ट लीक होने से घिरी सरकार, जानें क्या है पूरा मामला
इतने छोटे मामले को इतने बड़े लेवल पर तूल देना हिमाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के लोगों की छवि के साथ खिलवाड़ करना है. प्रदेश में खुफिया विभाग के जिम्मे बहुत सारे काम होते हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था में उनकी प्रमुख भूमिका होती है, लेकिन वह किन कामों में लगे हुए हैं आज यह पूरा देश देख रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा की हिमाचल प्रदेश की सरकार हर दिन राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश की किरकिरी करवाती है. कभी कोई तुगलकी फैसला तो कभी कोई हास्यास्पद और शर्मनाक फैसला देशभर की मीडिया की सुर्खियां बन रहा है, जिसे सरकार बाद में वापस लेती है और विपक्ष पर आरोप मढ़ती है. आज हिमाचल प्रदेश के सामने कई सारी चुनौतियां हैं. सरकार पूरी तरह से नाकाम है. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है.
रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी