SDM सुंदरनगर अमर नेगी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सावल को लिया गोद, कही ये बात
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2506380

SDM सुंदरनगर अमर नेगी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सावल को लिया गोद, कही ये बात

Mandi News: एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सावल को गोद लिया. वहीं, एसडीएम ने अपना विद्यालय दी हिमाचल स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम के संदर्भ में अधिकारियों के साथ बैठक की. 

SDM सुंदरनगर अमर नेगी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सावल को लिया गोद, कही ये बात

Mandi News: एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय में अपना विद्यालय दी हिमाचल स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम के संदर्भ में उपमंडल सुंदरनगर के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक के दौरान सरकार की इस योजना की पूरी जानकारी सांझा की गई व बताया कि एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने ग्राम पंचायत जरल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सावल को गोद लिया है. उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्कूलों को गोद लेकर बच्चों को विभिन्न पहलुओं पर जागरूक करना है तथा बच्चे को एक सशक्त व्यक्तित्व बनाना है ताकि वह जीवन के लक्ष्य को हासिल कर सके.

उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक अधिकारी एक स्कूल गोद लें तथा गोद लिए स्कूलों में नशा मुक्ति, करियर काउंसलिंग, मासिक धर्म स्वच्छता और सिंगल यूज प्लास्टिक बारे बच्चों को जागरूक करें. साथ ही स्कूलों की यथास्थिति से अवगत करवाएं ताकि सम्भव उन्नयन किया जा सके. उन्होंने कहा कि अधिकारी गोद लिए स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को सामाजिक बुराईयों व दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें. अधिकारी प्रतिपालक बनकर शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार लाने में योगदान दें.

बैठक में बताया गया कि कुछ अधिकारियों ने पहले से ही स्कूल गोद ले रखे हैं, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंझखेतर के विद्यार्थियों को विभिन्न पहलुओं पर जागरूक किया है. एसडीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिन्होंने पहले से ही स्कूल गोद ले रखे हैं. वे इस बारे में  एसडीएम कार्यालय में सूचित कर दें तथा अधिकारी गोद लिए स्कूल में जाकर आयोजित गतिविधियों के फोटो व रिपोर्ट सांझा करें.
 
रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी

Trending news