Hamirpur News: हमीरपुर जिला के भोरंज थाना क्षेत्र में सम्मू ताल पेट्रोल पंप के पास 26 दिसंबर को दो लोगों में झगड़ा हो गया. एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को बुरी तरह पीटा. इस दौरान एक प्रवासी मजदूर बुरी तरह घायल हो गया, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
Trending Photos
अरविंदर सिंह/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में भोरंज थाना के तहत पड़ते सम्मू ताल पेट्रोल पंप के पास 26 दिसंबर की रात उत्तर प्रदेश के दो प्रवासी मजदूरों के बीच हुई लड़ाई में घायल एक प्रवासी मजदूर ने बिलासुपर एम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. भोरंज पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है जबकि आरोपी घटना स्थल से फरार है.
26 दिसंबर की रात हुआ झगड़ा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश उपाध्याय ने बताया कि मृतक प्रवासी की पत्नी आरती देवी, गांव नेतवापुर, डॉ. उमरिया बाजार तहसील धनघटा जिला संतकबीर उत्तर प्रदेश ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि 26 दिसंबर रात को जब वह अपने बच्चों के साथ थी तो बाहर से जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आईं.
IGMC Shimla में 132 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने के विरोध में की जा रही हड़ताल
उत्तर प्रदेश का रहने वाला है आरोपी
आवाजें सुनकर जब उसने बाहर देखा तो उसके पति संदीप कुमार को अमरजीत जोकि उत्तर प्रदेश का रहने वाला है वह बांस के डंडों से उसके सिर पर वार कर रहा था. इससे संदीप कुमार जख्मी हो गया. इसके बाद घायल अवस्था में उसे रिश्तेदार और ठेकेदार की मदद से सिविल अस्पताल भोरंज ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया.
फरार आरोपी की तलाश जारी
उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण चिकित्सकों ने उसे एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया, लेकिन एम्स बिलासपुर में 31 दिसंबर की शाम संदीप कुमार ने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक संदीप कुमार के शव का पोस्टर्माटम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. फरार आरोपी को पकडने के लिए जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया हुआ है.
WATCH LIVE TV