Lok Sabha Election 2024: कल होगा पहले चरण का मतदान, अलर्ट मोड पर नाहन के सीमावर्ती जिले
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: कल होगा पहले चरण का मतदान, अलर्ट मोड पर नाहन के सीमावर्ती जिले

Lok Sabha Election Ist Phase Voting: 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. ऐसे में नाहन के सीमावर्ती जिला में राज्य कर एवं आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर है. 

Lok Sabha Election 2024: कल होगा पहले चरण का मतदान, अलर्ट मोड पर नाहन के सीमावर्ती जिले

Lok Sabha Election Voting: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तीन राज्यों से सटे सीमावर्ती सिरमौर जिला में राज्य कर एवं आबकारी विभाग पूरी तरह अलर्ट है. सीमावर्ती जिला में बॉर्डर एरिया पर महकमा पूरी नजर रखे हुए है ताकि किसी भी तरीके की अवैध तस्करी ना हो. 

चुनाव आयोग के निर्देशों पर शराब तस्करी पर विशेष रूप से राज्य कर एवं आबकारी विभाग नजर रखे हुए हैं. राज्य कर एवं आबकारी विभाग के जिला उपायुक्त हिमांशु पंवर ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लगते ही विभाग द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था, जो बॉर्डर एरिया पर पूरी तरह अपनी नजर बनाए हुए है ताकि किसी भी तरीके की तस्करी ना हो. 

Dharamshala News: 1500 रुपए वाला फार्म दूसरी बार भरवाकर महिलाओं को बरगला रहे मुख्यमंत्री- सुधीर शर्मा

 

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अभी तक करीब 17 हजार लीटर अवैध शराब बरामद की गई है जिसकी कीमत करीब 23 लाख रुपए आंकी गई है. उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्य की आबकारी विभाग से संबंधित टीमें भी बॉर्डर एरिया पर तैनात है और संयुक्त रूप से तीनों राज्य को टीमें चुनाव को लेकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आने जाने वाले गाड़ियों की भी चेकिंग विभागीय टीमों द्वारा की जा रही है. 

सिरमौर जिला की सीमाएं पड़ोसी राज्य उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से सटी हुई है और यहां अक्सर शराब तस्करी के मामले भी सामने आते हैं. ऐसे में राज्य कर एवं आबकारी विभाग यहां सख्ती बरते हुए है. 

रिपोर्ट-देवेंद्र वर्मा, नाहन

Trending news