Lohri 2025: बिलासपुर में कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने मनाया लोहड़ी का पर्व, लोगों को दी शुभकामनाएं
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2598796

Lohri 2025: बिलासपुर में कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने मनाया लोहड़ी का पर्व, लोगों को दी शुभकामनाएं

Lohri 2025 Celebration: बिलासपुर जिला के बल्ली में आयोजित लोहड़ी उत्सव में कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने शिरकत की. इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. लोहड़ी उत्सव पर राजेश धर्माणी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.

Lohri 2025: बिलासपुर में कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने मनाया लोहड़ी का पर्व, लोगों को दी शुभकामनाएं

Lohri 2025: पंजाब व हिमाचल प्रदेश में लोहड़ी (Lohri in Himachal) का पर्व काफ़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. आज हर तरफ प्रदेश में लोग आज शाम लोहड़ी का पर्व मनाएंगे.  बता दें, इस दिन को फसलों की कटाई व नयी फसल के स्वागत के रूप में मनाया जाता है. 

लोहड़ी का पर्व आज
लोहड़ी का पर्व हर वर्ष मकर सक्रांति (Makar Sankranti 2025) से ठीक एक दिन पहले 13 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाता है और लोहड़ी की शाम को लोग लकड़ियां जलाकर और उसके चारों ओर तिल, गुड़, रेवड़ी और गजक चढ़ाकर अग्नि पूजन करते हैं. इसी के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur) में भी लोहड़ी पर्व का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के नगर नियोजक, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शिरकत की. 

बिलासपुर में मनाया गया लोहड़ी का पर्व
गौरतलब है कि बिलासपुर जिला के बल्ली में संवेदना चैरिटेबल सोसायटी द्वारा आयोजित लोहड़ी उत्सव का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों व युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. वहीं इस महोत्सव में मंत्री राजेश धर्माणी ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई. 

बच्चों ने किया रंगारंग कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और लोहड़ी की परंपरागत रीतियों ने माहौल को और अधिक उल्लासपूर्ण बना दिया. वहीं सोसायटी के सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया. 

राजेश धर्माणी ने जलाई लोहड़ी की अग्नि
वहीं लोहड़ी उत्सव के दौरान जहां मंत्री राजेश धर्माणी ने अग्नि पूजन कर बच्चों के साथ पंजाबी गीतों व नाटी पर जमकर डांस किया. वहीं राजेश धर्माणी ने समस्त देशवासियों व प्रदेशवासियों को लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए इस पर्व को समाज में एकता और भाईचारे का प्रतीक बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोहड़ी का पर्व पूरे प्रदेश में दिवाली व होली सहित अन्य त्योहारों की तरह ही बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है और लोहड़ी के दिन से हो सूर्य की दिशा उतरायण में जाती है और धीरे-धीरे दिन बड़े होने लगते हैं. जिससे नए मौसम की शुरुआत होती है. 

वहीं इस अवसर पर दकडी पंचायत के प्रधान मस्तराम, उपप्रधान पवन जमवाल, सदस्य राकेश कुमार, अमरपुर पंचायत के प्रधान दीनानाथ व नितिन चढ्ढा सहित कईं अन्य लोग उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर

Trending news