बंग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर कुल्लू में निकाली गई रैली, भारत सरकार को भेजा ज्ञापन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2560926

बंग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर कुल्लू में निकाली गई रैली, भारत सरकार को भेजा ज्ञापन

Kullu News: हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कुल्लू में लोगों ने प्रर्दशन किया. साथ ही कहा कि बंग्लादेश के राष्ट्रपति से शांति नोबेल पुरस्कार वापस लिया जाए. 

बंग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर कुल्लू में निकाली गई रैली, भारत सरकार को भेजा ज्ञापन

Bangladesh Hindu: हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में सनातन धर्म रक्षा मंच के द्वारा एक रोष रैली निकाली गई. साथ ही डीसी के माध्यम से भारत सरकार को भी एक ज्ञापन भेजा गया.  वहीं इस दौरान रैली के माध्यम से केंद्र सरकार से भी आग्रह किया गया कि वह भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सख्त कदम उठाए और भारत में 2 करोड़ से अधिक अनाधिकृत रूप से जो बांग्लादेशी मुसलमान रह रहे हैं. उन्हें भी वापस भेजा जाए. 

साथ ही कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से आज हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं. वह बिल्कुल भी सही नहीं है. ऐसे में बांग्लादेश के राष्ट्रपति को जो शांति के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया है. वह तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. 

रोष रैली में आए सनातन धर्म रक्षा मंच के सचिव भीम कटोच ने कहा कि जब बांग्लादेश का निर्माण हुआ, तो उस दौरान वहां पर 20% हिंदू समुदाय रहता था, लेकिन आज उनकी संख्या घटकर 8% हो गई है क्योंकि आज वहां पर हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं.  जबरन उन्हें मुसलमान बनाया जा रहा है. 

Shimla: शिमला में आइस स्केटिंग का जमकर लुत्फ उठा रहे लोग, देखें ये खूबसूरत वीडियो

बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और हिंदुओं की आवाज को दबाया जा रहा है. ऐसे में भारत सरकार भी इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाए.  ताकि हिंदुओं की रक्षा हो सके. वहीं रैली में आए बुजुर्ग निहालचंद का कहना है कि यह रैली सनातन धर्म की रक्षा के लिए निकाली गई है और पूरे भारत का हिंदू बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ है. ऐसे में इस रैली के माध्यम से केंद्र सरकार से भी आग्रह किया गया है और केंद्र सरकार भी हिंदुओं की रक्षा के लिए उचित कदम उठाए. 

रिपोर्ट- मनीष ठाकुर, कुल्लू

Trending news